12 फीट के विशालकाय अजगर ने निगल ली बकरी, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो ,
February 19, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

12 फीट के विशालकाय अजगर ने निगल ली बकरी, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

अजगर (Python) की गिनती सबसे तकातवर सांपों में होती है। साथ ही इसकी शिकार करने की क्षमता भी अन्य सापों से अधिक मानी जाती है। X प्लेटफॉर्म पर IFS अफसर ने अजगर को रेस्क्यू करने के दो वीडियो शेयर किए हैं। इनमें से एक क्लिप में विशालकाय अजगर को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ते हुए देखा जा सकता है।

आईएफएस अधिकारी के दावे के मुताबिक यह वीडियो बहरामपुर डिवीजन के कालीकट रेंज का है। इस क्लिप पर यूजर्स जहां एक तरफ रेस्क्यू टीम के काम की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर अजगर का साइज भी उन्हें हैरान कर रहा है। इस फुटेज में यह साफ दिखाई दे रहा है कि उसने बकरी निगल ली थी, जिस वजह से उसके शरीर का एक हिस्सा जरूरत से ज्यादा फुल गया है। Python का ये रेस्क्यू वीडियो यूजर्स को काफी डरावना लग रहा है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स इस क्लिप पर प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।

Related posts

Amit Shah open the door of BJP for sachin piolet: राजस्थान पहुंचे अमित शाह ने सचिन पायलट के लिए खोल गए भाजपा के दरवाजे, गृहमंत्री ने कहा- पायलट चाहे कितना भी धरना-प्रदर्शन कर लें लेकिन उनका नंबर नहीं आएगा, देखें वीडियो

admin

विजय दिवस के आज 50 साल, 1971 के युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को चटाई थी धूल, बांग्लादेश को  मिली थी आजादी

admin

अलविदा महाराज, लखनऊ की ड्योढ़ी आज सूनी हो गई, संगीत का एक युग खत्म और सुर मौन हो गए

admin

Leave a Comment