12 फीट के विशालकाय अजगर ने निगल ली बकरी, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो ,
July 4, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

12 फीट के विशालकाय अजगर ने निगल ली बकरी, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

अजगर (Python) की गिनती सबसे तकातवर सांपों में होती है। साथ ही इसकी शिकार करने की क्षमता भी अन्य सापों से अधिक मानी जाती है। X प्लेटफॉर्म पर IFS अफसर ने अजगर को रेस्क्यू करने के दो वीडियो शेयर किए हैं। इनमें से एक क्लिप में विशालकाय अजगर को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ते हुए देखा जा सकता है।

आईएफएस अधिकारी के दावे के मुताबिक यह वीडियो बहरामपुर डिवीजन के कालीकट रेंज का है। इस क्लिप पर यूजर्स जहां एक तरफ रेस्क्यू टीम के काम की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर अजगर का साइज भी उन्हें हैरान कर रहा है। इस फुटेज में यह साफ दिखाई दे रहा है कि उसने बकरी निगल ली थी, जिस वजह से उसके शरीर का एक हिस्सा जरूरत से ज्यादा फुल गया है। Python का ये रेस्क्यू वीडियो यूजर्स को काफी डरावना लग रहा है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स इस क्लिप पर प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।

Related posts

हल्द्वानी में रेलवे की जमीन पर कब्जे की कहानी हिंदी फिल्मों जैसी, जिसमें बस्तियां, अदालत, गुस्सा, और सियासत भी है, देश भर में “बनभूलपुरा” बना चर्चा में, सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज, जानिए यह मामला कैसे शुरू हुआ

admin

Union Defence Minister Rajnath Singh Corona positive : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव

admin

बड़ी खबर : बिल के साथ ‘सर्विस चार्ज’ लेने वालों पर केंद्र सरकार ने जारी किया बड़ा आदेश

admin

Leave a Comment