12 फीट के विशालकाय अजगर ने निगल ली बकरी, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो ,
January 25, 2026
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

12 फीट के विशालकाय अजगर ने निगल ली बकरी, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

अजगर (Python) की गिनती सबसे तकातवर सांपों में होती है। साथ ही इसकी शिकार करने की क्षमता भी अन्य सापों से अधिक मानी जाती है। X प्लेटफॉर्म पर IFS अफसर ने अजगर को रेस्क्यू करने के दो वीडियो शेयर किए हैं। इनमें से एक क्लिप में विशालकाय अजगर को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ते हुए देखा जा सकता है।

आईएफएस अधिकारी के दावे के मुताबिक यह वीडियो बहरामपुर डिवीजन के कालीकट रेंज का है। इस क्लिप पर यूजर्स जहां एक तरफ रेस्क्यू टीम के काम की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर अजगर का साइज भी उन्हें हैरान कर रहा है। इस फुटेज में यह साफ दिखाई दे रहा है कि उसने बकरी निगल ली थी, जिस वजह से उसके शरीर का एक हिस्सा जरूरत से ज्यादा फुल गया है। Python का ये रेस्क्यू वीडियो यूजर्स को काफी डरावना लग रहा है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स इस क्लिप पर प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।

Related posts

केंद्र ने एनएचएसआरसीएल के प्रबंध निदेशक और पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के प्रभारी को तत्काल प्रभाव से किया बर्खास्त

admin

Vande Bharat express train यूपी को मिलेगी आज एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, पीएम मोदी करेंगे कई विकास योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास, छत्तीसगढ़ को भी देंगे सौगात

admin

Bhagwan Jagannath Rath Yatra भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान डीजे और सीटी की आवाज से हाथी हुआ बेकाबू, यात्रा में मची भगदड़

admin

Leave a Comment