9 नवंबर मंगलवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 4, 2024
Daily Lok Manch
धर्म/अध्यात्म

9 नवंबर मंगलवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक- 09 नवम्बर 2021

? आज का पंचांग ?

दिन – मंगलवार
संवत्सर नाम – राक्षस
युगाब्दः- 5123
विक्रम संवत- 2078
शक संवत -1943
अयन – याम्यायन
गोल – याम्य
ऋतु – शरद
काल (राहु)- उत्तर दिशा
मास – कार्तिक
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- पंचमी
नक्षत्र – पू.षा.
योग – धृति
करण- बालव
दिशा शूल- उत्तर दिशा में
?सूर्योदय- 6:34
?आज का व्रत व विशेष:- प्रतिहार षष्ठी (छठ पूजा) एक भुक्त- खरना ।
?आनेवाला व्रत व विशेष:- प्रतिहार षष्ठी (छठ पूजा) सायंकालीन अर्घ – बुधवार ।
?अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 8:01 से 9:2 एवं 01:23 से 2:54 तक ।
?पाक्षिक सूर्य— विशाखा नक्षत्र में
?? सांस्कृतिक कोश??
यज्ञोपवीत ब्रह्मा घटी के रुप में जाना जाता है ।
? राहु काल :- दिन के 2:27 से 3:50 बजे तक ।


??आज का सुविचार??

जिनके मन में छल, कपट और लोभ रहता है वह चैन की जिंदगी जिने में असफल रहता है ।



9 नवंबर मंगलवार का राशिफल——-


मेष : आज जॉब व व्यवसाय में लाभ हो सकता है। गृह निर्माण संबंधी योजनाएं सफल रहेगी । आप अपने रोमांटिक अंदाज से अपने प्रिय को खुशियां देंगे। आपके ऑफिस में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, पिता की सहायता से कोई सरकारी कार्य बनेगा।

वृष : व्यवसाय में सुधार हो सकता है। स्वास्थ्य में लापरवाही से बचें। शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी। छात्रों के लिए दिन अच्छा रहेगा। प्रतियोगी परीक्षा से जुड़ी कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है। सामाजिक कार्यो में भाग लें।

मिथुन : आज जॉब पाने में सफल रहेंगे। व्यवसाय में कोई नया कार्य संभावित है। आज आपको फिजूलखर्ची की आदत पर नियंत्रण रखने की जरूरत है. नए मित्र बनेंगे। जंक फूड खाकर आप अपने लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। व्यवसाय में लाभ होगा।

कर्क: बैंकिंग, फाइनेन्स व आईटी जॉब में लाभ की प्राप्ति होगी। बढ़ते ख़र्चों में कमी आएगी और आमदनी में वृद्धि होगी। आपको धन संचय करने में सफलता मिलेगा। मित्रों का सहयोग बहुत कार्य करेगा। व्यवसाय में नए कार्य की योजना फलीभूत होगी।

सिंह : व्यवसाय से जुड़े लोग परिवर्तन की तरफ प्रेरित होंगे। व्यावसायिक मामलों में आप कुछ खास बदलाव कर सकते हैं। छोटे-छोटे सौदे आपके लिए फायदेमंद रहेंगे। परिवार संग यात्रा की योजना बनेगी। राजनीतिज्ञों को सफलता मिलेगी।

कन्या : व्यवसाय में कोई रुका धन प्राप्त होगा। घरेलू सुख-सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है। उधार दिया हुआ या अटका हुआ पैसा वापस मिलने की पूरी संभावना है। जॉब व व्यवसाय में लाभ होगा। राजनीतिज्ञ सफल रहेंगे।

तुला: स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। आप अपने काम में सक्रिय भाग लेंगे। परिवार के सदस्य आपको खुशियां देंगे और किसी यात्रा पर जाने से बेहतर अनुभव आपको मिलेगा। बिजनेस में लाभ की संभावना है। गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें।

वृश्चिक : जॉब में किसी विशेष पद को प्राप्त करने में सफल रहेंगे। आपके मन में नए विचार आएंगे। आने वाले कुछ दिनों में कोई बड़ा काम प्लान हो सकता है। किसी खास काम के लिए सोचने और समझने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। राजनीति में लाभ होगा।

धनु: शिक्षा में सफलता की प्राप्ति होगी। आज आपके काम कम समय में पूरे होंगे। आपको रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है। व्यापार में लाभ का सौदा हो सकता है। व्यवसाय में रुके धन के आगमन होने के संकेत हैं।

मकर : पारिवारिक कार्यों में सफलता मिलेगी। पिता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त करें। आपके ऑफिस में लोग आपके काम को पसंद करेंगे और आपके बॉस आपके काम की सराहना करेंगे। आपकी आमदनी में वृद्धि होगी। रुका धन प्राप्‍त हो सकता हैं।

कुंभ : आज छात्रों की स्टडी प्लान को विस्तार मिलेगा। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी। आप नए कपड़ों पर पैसा खर्च कर सकते हैं। किसी अजनबी की वजह से आपका मूड खराब होगा। मीडिया व आईटी जॉब के लोग सफल रहेंगे।

मीन: जॉब में परिवर्तन हो सकता है। आज संतान का स्वास्थ्य परेशानी का कारण बन सकता है। आपको भावुक होने से बचना चाहिए। आज आपको किसी तरह के दबाव में काम करना पड़ सकता है। बैंकिंग से सम्बद्ध लोग सफलता की प्राप्ति करेंगे।

Related posts

28 अगस्त, रविवार का पंचांग और राशिफल

admin

17 अगस्त, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

26 अक्टूबर, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment