उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण में शाम 5 बजे तक 57.25 प्रतिशत हुआ मतदान - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 5, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश राजनीतिक

उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण में शाम 5 बजे तक 57.25 प्रतिशत हुआ मतदान



पंजाब और उत्तर प्रदेश में शाम 5 बजे तक विधानसभा चुनाव के आंकड़े निर्वाचन आयोग ने जारी कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश में 16 जिलों की 59 सीटों के तीसरे चरण के चुनाव में शाम 5 बजे तक निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रतिशत के आंकड़े जारी कर दिए हैं। 5 बजे तक आयोग के जारी किए गए शाम 5 बजे तक 57.25% मतदान दर्ज किया गया । वहीं दूसरी ओर पंजाब विधानसभा की सभी 117 सीटों के लिए मतदान चल रहा है, पंजाब में शाम 5 बजे तक 63.44 फीसदी मतदान हुआ। पंजाब और उत्तर प्रदेश में अभी भी मतदान जारी है। कई बूथ केंद्रों पर लोगों की वोट डालने के लिए लंबी लंबी लाइन लगी हुई हैं। यूपी और पंजाब दोनों ही राज्यों में बड़े नेताओं ने भी अपना मत का प्रयोग किया। यूपी में जहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ वोट डाला तो वहीं पंजाब में सीएम चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू, बादल परिवार, भगवंत मान और कैप्टन अमरिंदर ने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोट डाले। वही उत्तर प्रदेश में कुछ छिटपुट हिंसा की भी खबरें सामने आई हैं। ‌झांसी की बबीना विधानसभा के सिमथरी गांव में सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई। विवाद एक महिला के वोट को लेकर हुआ। बताया जा रहा है कि उसका आईडी कार्ड मायके पक्ष के पास था। इसी पर भाजपा और सपा के कार्यकर्ताओं में लाठी-डंडे चले। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आईं।

Related posts

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भावुक पोस्ट करते हुए लिखा-“आज पहली बार लगा, बिन सूरज के उगा सवेरा”

admin

दीपावली पर राम नगरी हुई जगमग, कल अयोध्या बनाएगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, पीएम मोदी-सीएम योगी होंगे शामिल

admin

Expressway Accident VIDEO यूपी में एक्सप्रेसवे पर हुआ दर्दनाक हादसा : बस ने कार में मारी भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौके पर मौत, बस ड्राइवर रॉन्ग साइड आ रहा था, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो, सीएम योगी ने जताया दुख

admin

Leave a Comment