508 railway station redevelopment : देश में 508 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, पीएम मोदी ने रखी आधारशिला - Daily Lok Manch
September 13, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

508 railway station redevelopment : देश में 508 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, पीएम मोदी ने रखी आधारशिला

देश भर के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने के लिए अमृत भारत स्टेशन स्कीम की शुरूआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 508 रेलवे स्टेशन को नए सिरे विकसित करने के लिए आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ ने बताया कि पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के कई स्टेशनों की सूरत बदलने के लिए नींव रखी। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, असम, ओडिशा, कर्नाटक, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों के रेलवे स्टेशन भी नए सिरे से विकसित किए जाने हैं। देश के 508 रेलवे स्टेशनों की सूरत बदलने वाले रिडेवलपमेंट प्रोजक्ट पर कुल 24,470 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं।

यूपी के 77 और बिहार के 49 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत

प्रधानमंत्री मोदी जिन रेलवे स्टेशन को रिडेवेलप करने की आधारशिला रखी, उनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 55-55, बिहार के 49, महाराष्ट्र के 44, पश्चिम बंगाल के 37, मध्य प्रदेश के 34, असम के 32, ओडिशा के 25, पंजाब के 22, गुजरात एवं तेलंगाना के 21-21, झारखंड के 20, आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु के 18-18, हरियाणा के 15 व कर्नाटक के 13 स्टेशन शामिल हैं। पीएमओ ने बताया कि 24,470 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे स्टेशन रिडेवेलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। 

अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत पुनर्विकसित किए जाने वाले रेलवे स्टेशन बिल्डिंग की डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा। प्रधानमंत्री मोदी अक्सर अत्याधुनिक सार्वजनिक परिवहन के प्रावधान पर जोर देते हैं और रेलवे लोगों के लिए परिवहन का पसंदीदा साधन है। पीएम मोदी ने रेलवे स्टेशन पर विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के महत्व को प्राथमिकता दी है। अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत रविवार को 508 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प के लिए आधारशिला रखी गई।

वहीं आज देहरादून स्थित हर्रावाला रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए। इसके बाद सीएम धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा- हर्रावाला रेलवे स्टेशन पर ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत उत्तराखण्ड के हर्रावाला, रुड़की और लालकुआं रेलवे स्टेशन को सम्मिलित किए जाने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हार्दिक आभार ! 

अमृत भारत स्टेशन योजना रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और नए भारत का प्रतिबिंब है। आने वाले समय में इन रेलवे स्टेशनों को यात्रियों के लिए सुगम और सुरक्षित बनाने के साथ ही विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया जाएगा। स्टेशन बिल्डिंग के डिजाइन में देवभूमि उत्तराखण्ड की संस्कृति, विरासत और वास्तुकला की झलक भी दिखाई देगी। 

गत नौ वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम भारतीय रेल के स्वर्णिम युग की ओर बढ़ रहे हैं। प्रदेश में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का कार्य तेजी से किया जा रहा है, आने वाले समय में यह रेल परियोजना देवभूमि उत्तराखण्ड के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।

#AmritBharatStations

Related posts

तीस्ता सीतलवाड़ और पूर्व आईपीएस अधिकारी को एटीएस ने किया गिरफ्तार

admin

(Himachal Pradesh assembly election) : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ एलान

admin

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया

admin

Leave a Comment