Assembly Elections Dates Announced Today : चुनाव आयोग आज विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। आयोग हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की घोषणा करेगा। निर्वाचन आयोग आज दोपहर तीन बजे एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा जिसमें जम्मू-कश्मीर के चुनावी कार्यक्रम का ऐलान होगा। इसके अलावा आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भी तारीखों का ऐलान हो सकता है। जम्मू-कश्मीर से 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होंगे। आयोग ने पिछले हफ्ते ही जम्मू कश्मीर और हरियाणा का दौरा पूरा किया था।
हरियाणा की बात करें यहां विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं। वर्तमान में तीन सीटें खाली हैं । बीजेपी के 41 विधायक हैं। कांग्रेस के 29, जेजेपी के 10 और INLD और HLP के एक-एक विधायक हैं। सदन में पांच निर्दलीय विधायक हैं।