उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों के निकलने का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले दिनों यूपी पुलिस विभाग के रेडियो विभाग में बंपर भर्ती निकाली गई थी। अब एक बार फिर पुलिस विभाग में ही भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। हालांकि इसका नोटिफिकेशन आचार संहिता लगने से एक दिन पहले जारी किया गया। बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ ने पुलिस कॉन्स्टेबल के 26000 से ज्यादा खाली पदों पर भर्ती निकाली है। इस वैकेंसी को भरने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इनमें सिविल पुलिस कॉन्स्टेबल के कुल 26210 पद और फायरमैन के 172 पद शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पढ़ लें।