मोरक्को में रविवार रात एक बस क्रैश में 24 लोगों की मौत हो गई। घटना सेंट्रल मोरक्को के अजालिल इलाके में हुई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक- यह बस काफी तेज रफ्तार में थी और एक पहाड़ी इलाके में टर्न पर ड्राइवर ने बैलेंस खो दिया। इसके बाद बस पलटकर खाई में जा गिरी। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि डेमनेट शहर में यात्रियों को साप्ताहिक बाजार ले जा रही एक मिनी बस के मोड़ पर पलट गई।
next post