सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 13 किलोमीटर लंबा रोपवे को मिली मंजूरी, धाम की दूरी आधे घंटे में हो सकेगी पूरी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 12, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड धर्म/अध्यात्म

सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 13 किलोमीटर लंबा रोपवे को मिली मंजूरी, धाम की दूरी आधे घंटे में हो सकेगी पूरी


(Kedarnath to sonprayag 13 km long ropeway approved) : केदारनाथ रोपवे को मंजूरी मिल गई है। सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए करीब 13 किलोमीटर लंबे रोपवे के बनने से धाम तक की दूरी 30 मिनट में पूरी की जा सकेगी। बोर्ड बैठक में रामबाड़ा से गरुड़चट्टी में लगभग साढ़े पांच किलोमीटर पैदल मार्ग के नव निर्माण की भी अनुमति मिली है।प्रमुख सचिव (वन) आरके सुधांशु के मुताबिक हेमकुंड साहिब रोपवे के लिए बोर्ड की अनुमति की जरूरत नहीं है। इसके लिए वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने पहले ही स्वीकृति दे रखी है। बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया था, जिसमें दोबारा स्वीकृति लेने की आवश्यकता नहीं समझी गई। प्रमुख सचिव के मुताबिक दिल्ली में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक रोपवे निर्माण की अनुमति मिली है। गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक बनने वाले रोपवे के लिए एनवायरमेंट क्लियरेंस की आवश्यकता नहीं है। हालांकि राज्य वन विभाग से इसकी अनुमति लेनी होगी। इसके बाद ही लगभग 12 किलोमीटर के इस रोप-वे का निर्माण शुरू हो सकेगा।

Related posts

28 फरवरी, सोमवार का पंचांग और राशिफल

admin

दिल्ली में सीएम धामी ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से की मुलाकात, उत्तराखंड में ऊर्जा संकट को लेकर हुई चर्चा

admin

13 दिसंबर सोमवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment