CBSE 12th result declared : सीबीएसई में 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी किया, 87.33 प्रतिशत छात्र पास हुए, 10वीं का भी परीक्षा परिणाम आज आएगा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 26, 2025
Daily Lok Manch
Recent शिक्षा और रोज़गार

CBSE 12th result declared : सीबीएसई में 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी किया, 87.33 प्रतिशत छात्र पास हुए, 10वीं का भी परीक्षा परिणाम आज आएगा



केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने क्लास 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल 12वीं क्लास में
87.33 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। छात्र, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट्स cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाकर 12वीं क्लास का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा।लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में 6% बेहतर रहा है। लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68% रहा है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 84.67% रहा है।त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास प्रतिशत के साथ टॉप पर है। 90.68% के साथ लड़कियां लड़कों से 6.01% आगे हैं। 10वीं का रिजल्ट भी आज ही जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें — CBSE 10th board result declared : सीबीएसई ने दसवीं का रिजल्ट किया जारी, 93.12 स्टूडेंट पास हुए

बीते साल सीबीएसई की ओर से कोरोना महामारी के कारण कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को दो सत्र – टर्म-1 और टर्म-2 में आयोजित किया गया था। छात्रों के अंतिम परिणाम भी दोनों टर्म के अंक को जोड़ कर जारी किए गए थे। थ्योरी की परीक्षा में टर्म-1 का 30 फीसदी और टर्म-2 का 70 फीसदी अंक जोड़ा गया था। वहीं, प्रैक्टिकल की परीक्षाओं के दोनों ही टर्म में से 50-50 फीसदी अंक जोड़े गए थे। सीबीएसई इस बार फिर से अपने पुराने पैर्टन पर वापस आ गया है। इस बार परीक्षाएं एक ही टर्म में आयोजित की गई थीं।

Related posts

1 से लेकर 9 तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं खोलने का शासन ने किया आदेश जारी

admin

Uttarakhand Pithoragarh Earthquake 3.8 Magnitude उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में भूकंप के झटकों से धरती डोल उठी, रिक्टर पैमाने पर 3.8 मैग्नीट्यूट तीव्रता रही

admin

Indigo Flight emergency landing VIDEO हवा में अटकी सांसें : भारी बारिश और आंधी, तूफान की चपेट में आया इंडिगो विमान, प्लेन का आगे का हिस्सा टूटा, 200 से अधिक यात्री चीखने-चिल्लाने लगे, टीएमसी के कई नेता भी सफर कर रहे थे, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment