उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार शाम को एक बार फिर राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हो गए। सीएम धामी दोपहर को देहरादून में आयोजित भाजपा कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए थे। बता दें कि पिछले सप्ताह भी मुख्यमंत्री दिल्ली गए थे। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर राज्य में तमाम सड़क को जब पर चर्चा की थी। इस बार सीएम धामी सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से भेंट कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के इस दिल्ली दौरे को समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का ड्राफ्ट फाइनल होने से जोड़कर भी देखा जा रहा है। विशेषज्ञ समिति इन दिनों ड्राफ्ट को अंतिम रूप दे रही है।