Dhirendra Shastri brother shaligram arrest : बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छोटा भाई गिरफ्तार, 9 दिन पहले पुलिस ने उसके खिलाफ दर्ज की थी एफआईआर - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 27, 2026
Daily Lok Manch
अपराध राष्ट्रीय

Dhirendra Shastri brother shaligram arrest : बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छोटा भाई गिरफ्तार, 9 दिन पहले पुलिस ने उसके खिलाफ दर्ज की थी एफआईआर


मध्य प्रदेश स्थित बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। ‌ धीरेंद्र शास्त्री के भाई का नाम है शालिग्राम। पिछले दिनों एक शादी समारोह में शालिग्राम ने तमंचे पर डिस्को किया था। ‌ मध्य प्रदेश की पुलिस ने गुरुवार यानी आज उसे गिरफ्तार कर लिया है। ‌बाबा धीरेंद्र के शास्त्री को भाई की वजह से फजीहत हुई है। ‌हालांकि पिछले दिनों शालिग्राम शादी में तमंचे पर डिस्को करने पर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था अगर उसकी गलती है तो उसे सजा मिलनी चाहिए। बता दें कि शालिगराम उर्फ सौरव गर्ग पर पुलिस ने 9 दिन पहले एफआईआर दर्ज की थी। उसका एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह सिगरेट पीते हुए और हाथ में कट्टा लेकर एक शादी समारोह में लोगों को धमकाता नजर आया था। पुलिस ने एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर छतरपुर कोर्ट में पेश किया है।न्यायाधीश उपेंद्र प्रताप सिंह (विशेष न्यायाधीश, SC,ST एक्ट) ने शालिग्राम को जमानत दी है। धीरेंद्र शास्त्री के भाई और उसके साथी राजाराम तिवारी को 25-25 हजार रुपये के मुचलके पर बेल दी गई है। बता दें कि शालिगराम के शादी में उत्पात मचाते हुए वीडियो सामने आने के बाद विरोधियों ने पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को अपने निशाने पर लिया था। जिसके बाद पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने भी इस घटना पर बात करते हुए कहा था कि जो जैसा करेगा वैसा भरेगा। उन्होंने कहा था कि वो झूठ के साथ नहीं हैं, हर मामले को उनसे नहीं जोड़ा चाहिए।

Related posts

पाकिस्तान के क्वेटा शहर में ब्लास्ट, 5 लोग घायल

admin

बेंगलुरु-चेन्‍नई और बेंगलुरु-मैसूर निर्माणाधीन एक्‍सप्रेस वे का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया निरीक्षण

admin

First batch of yatris of Kailash Manasarovar Yatra 2025 flagged-off

admin

Leave a Comment