उत्तर प्रदेश की दोबारा कमान संभालने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अफसरों को लापरवाही भ्रष्टाचार और घूसखोरी के लिए चेतावनी जारी की थी। सीएम योगी की चेतावनी बिजली विभाग के दो अफसर भूल गए। अब इन दोनों अधिकारियों पर प्रदेश सरकार ने एक्शन लिया है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने घूस लेने के आरोप सामने आने के बाद अफसरों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद एमडी मध्यांचल ने दोनों अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। इस कार्रवाई में अवर अभियंता बौरामऊ बीकेटी ओम प्रकाश और अधिशासी अभियंता, गोमती नगर, विजय शंकर जौहरी को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया गया है।
previous post