एक बार फिर से देश में कोरोना की चौथी लहर दस्तक देने लगी है। इस बार दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, और हरियाणा में कोरोना के केस हर दिन तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली एनसीआर में बढ़ रहे केस को लेकर अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश जारी किए थे। अब योगी सरकार ने यूपी में बढ़ रहे कोरोना महामारी के मामलों को देखते हुए 7 जनपदों में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़, लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर और बागपत में लोगों को बाहर निकलते समय मास्क लगाना अनिवार्य होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने अधिकारियों को कोरोना के नए वेरिएंट XE को लेकर निगरानी और सतर्कता के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश की अगर बात करें तो पिछले चार दिनों से लगातार कोरोना के 100 से ज्यादा मामले आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में यूपी में 115 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 695 तक पहुंच गई है। जनवरी महीने के बाद ये पहली बार है जब प्रदेश में कोरोना के इतने मामले देखने को मिल रहे हैं। देश में रविवार को कोरोना के 2,183 केस दर्ज हुए। शनिवार को 1,150 केस मिले थे। वहीं दूसरी ओर दिल्ली-एनसीआर में कई स्कूलों के बच्चों में भी कोरोना वायरस के केस तेजी के साथ बढ़ रहे हैं।