देश में कोरोना वायरस ने अब हाहाकार मचाना शुरू कर दिया है। स्कूलों को बंद किया जा रहा हैै। महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। यूपी में 10वीं तक के सभी स्कूल 16 जनवरी तक बंद करने का फैसला लिया गया है। सीएम के फैसले के बाद गृह विभाग के आदेशों में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में 10वीं क्लास तक के सभी स्कूलों में 16 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाए। 11-12वीं के बच्चों को केवल टीकाकरण के लिए ही स्कूल बुलाए जाए। टीकाकरण के अगले दिन इन बच्चों को अवकाश दिया जाएगा। शेष अवधि में 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएंगी।