14 जुलाई से सावन माह शुरू होते ही हरिद्वार हर की पैड़ी पर कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई थी। हर की पैड़ी से कांवड़ लेने के लिए कई राज्यों के शिव भक्त उमड़ रहे हैं। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सरकारों ने कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यही नहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिछले बुधवार को हरिद्वार पहुंचे थे। यहां पर सीएम धामी ने कांवड़ियों के चरण धोकर स्वागत किया था। वहीं सोमवार दोपहर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ, बागपत सहारनपुर में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए थे। इसके साथ सीएम योगी ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि कांवड़ियों के रास्ते में उन्हें कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करते हुए मेरठ, गाजियाबाद, बागपत और सहारनपुर में डीएम, कमिश्नर, एसपी, डीआईजी आईजी और एडीजी तक ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं। आज इसी कड़ी में धामी सरकार की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने हरिद्वार में कांवड़ यात्रा शुरू की। पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कांवड़ यात्रा शुरू करने की घोषणा की थी। मंगलवार को मंत्री रेखा आर्य ने हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन किया। उसके बाद उन्होंने ‘मुझे भी जन्म लेने दो’ संकल्प के साथ हरकी पैड़ी से कांवड़ उठाई। यहां से कांवड़ उठाने के बाद रेखा आर्य पैदल यात्रा पर ऋषिकेश के लिए निकल गई हैं। वहां वीरभद्र महादेव मंदिर में संकल्प को पूरा करने की प्रार्थना के लिए जल चढ़ाएंगी। आज हरकी पैड़ी पर धामी सरकार की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य गंगा ने गंगा पूजन किया। इस मौके पर मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि आज सावन की शिवरात्रि है। भगवान शिव ने बताया है कि वे शक्ति के बिना अधूरे हैं और शक्ति उनके बिना। ठीक इसी प्रकार भ्रूण हत्या को खत्म किये जाने और इस प्रदेश को देवों की नगरी के साथ-साथ देवियों की नगरी से भी जाना जाए, ऐसे प्रयास किए जाने चाहिए। बता दें कि हरिद्वार में कांवड़ मेला समापन की ओर बढ़ रहा है। इस बार कांवड़ लेने के लिए शिव भक्तों की रिकॉर्ड तोड़ रही।