प्रसिद्ध असमिया गायक और संगीतकार जुबिन गर्ग का सिंगापुर में एक स्कूबा डाइविंग हादसे में निधन हो गया। उनकी अचानक मृत्यु से संगीत जगत और प्रशंसकों में गहरा शोक छा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुखद घटना पर अपनी संवेदना जताई और कहा कि जुबिन गर्ग को उनके समृद्ध संगीत योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग के अचानक निधन से स्तब्ध हूं। उन्हें उनके संगीत योगदान के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। उनके गीत हर वर्ग के लोगों में लोकप्रिय रहे हैं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ॐ शांति।” जानकारी के मुताबिक, सिंगापुर पुलिस ने उन्हें समुद्र से निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।
जुबिन गर्ग की मौत की खबर से बॉलीवुड और खासकर संगीत जगत सदमे में है। गायक जुबिन नौटियाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, “आपका संगीत हमेशा हमारे दिलों में गूंजेगा। इतनी जल्दी चले गए, यह बहुत दुखद है।” गायक पापोन ने कहा, “यह बेहद चौंकाने वाला है। एक पीढ़ी की आवाज अब नहीं रही। मैंने एक दोस्त और भाई खो दिया।” संगीतकार प्रीतम ने भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए लिखा, “जुबिन का हादसे में निधन होना भयानक और दुखद खबर है। मैं अभी भी इसे समझने की कोशिश कर रहा हूं। परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं। ॐ शांति।”
जुबिन गर्ग सिंगापुर में 20 और 21 सितंबर को होने वाले चौथे नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में भाग लेने पहुंचे थे। हादसे से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर प्रशंसकों को कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया था। इस दौरान उन्होंने नॉर्थ ईस्ट की सांस्कृतिक धरोहर, कृषि उत्पाद, हस्तशिल्प, चाय, नृत्य और संगीत कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी थी। उनके निधन से ठीक पहले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे बेहद खुश नजर आ रहे हैं और दोस्तों के साथ मंच पर आखिरी बार गाते हुए दिख रहे हैं।
असम और पूर्वोत्तर भारत में जुबिन गर्ग एक सुपरस्टार गायक थे। बॉलीवुड में उन्हें फिल्म गैंगस्टर (2006) के मशहूर गाने ‘या अली’ से राष्ट्रीय पहचान मिली। उनके जीवन में व्यक्तिगत दुख भी रहे। 2002 में उनकी छोटी बहन जोंगकी बोर्थाकुर, जो खुद भी अभिनेत्री और गायिका थीं, एक सड़क हादसे में चल बसीं। उनकी याद में जुबिन ने उसी साल ‘Xixhu’ नामक एल्बम जारी किया था। जुबिन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग फैशन डिजाइनर और कॉस्ट्यूम डायरेक्टर हैं।
previous post