भारत ने हांगझोऊ 2023 में अब तक छह स्वर्ण, आठ रजत और 10 कांस्य समेत कुल 24 पदक जीते हैं। सभी भारतीय पदक विजेताओं को जानें और एशियन गेम्स मेडल टैली देखें। तीसरे दिन भारत ने कुल 3 मेडल जीते. इसी दौरान घुड़सवारी टीम इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इसके साथ ही नेहा ठाकुर ने सेलिंग में देश को सिल्वर मेडल दिलाया. तीसरा मेडल ब्रॉन्ज के रूप में सेलिंग में ही आया. यह इबाद अली ने दिलाया. इस तरह भारत ने तीन दिन में कुल 14 मेडल जीत लिए हैं. इसमें 3 गोल्ड, 4 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.तीसरे दिन भारत की पुरुष हॉकी टीम ने 16-1 से सिंगापुर को रौंदकर प्रचंड जीत दर्ज की, अब उसका अगला मुकाबला गुरुवार को जापान से होगा. दूसरे दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को हराकर गोल्ड मेडल जीता था. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 19 रनों से हराया.
previous post