काम की खबर: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को रिजर्वेशन टिकट कराने की दी और सुविधा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 5, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

काम की खबर: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को रिजर्वेशन टिकट कराने की दी और सुविधा

इन दिनों पूरे देश में गर्मियों की छुट्टी चल रही है। लोग अपने-अपने पसंदीदा पर्यटन स्थलों पर पहुंचे हैं। वहीं  जाने की तैयारी कर रहे हैं तो घूमकर वापस लौट भी रहे हैं। ‌मौजूदा समय में सभी ट्रेनें फुल चल रही है। हमारे देश सफर करने के लिए सबसे अच्छा साधन ट्रेन मानी जाती है। ट्रेन का सफर आरामदायक भी रहता। लेकिन इन दिनों ट्रेन में रिजर्वेशन की मारामारी है। ‌अब रेलवे ने यात्रियों को सौगात दी है। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने एक यूजर आईडी से एक महीने में अधिकतम 6 टिकट बुक करने की सीमा को बढ़ाकर 12 टिकट करने का फैसला किया है। यह फैसला उन यात्रियों के लिए लिया गया है जो आधर वेरिफाइड नहीं हैं।‌‌ इसके अलावा आधार वेरिफाइड यात्री एक महीने में अधिकतम 24 टिकट बुक करा सकते हैं। ये सुविधा उन लोगों के लिए काफी ज्यादा उपयोग है जो फ्रीक्वेंट ट्रैवलर हैं। इसके साथ ही उन लोगों को भी फायदा होगा जो एक ही आईडी का इस्तेमाल परिवार के सभी सदस्यों की टिकट बुकिंग के लिए करते हैं। बता दें कि इससे पहले रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने के तरीके में भी बड़ा बदलाव किया था। अब यात्रियों को रेलवे टिकट बुकिंग करने में बेहद कम समय लगेगा। नए नियम के अनुसार यात्रियों को टिकट बुक करते समय अपने गंतव्य स्थान व पते की जानकारी नहीं देनी होगी। पहले यात्रियों को बुकिंग के दौरान एड्रेस फिल करने में दो से तीन मिनट का अधिक समय लगता था। अब उस समय में भी बचत होगी और इससे ऑनलाइन टिकट की बुकिंग जल्द हो जाएगी। दरअसल रेलवे के फैसले से सबसे अधिक फायदा तत्काल टिकट बुक करने वाले यात्रियों को होगा क्योंकि तत्काल टिकट करवाते समय सबसे ज्यादा ध्यान समय का रखना होता है।

Related posts

G20 Summit Delhi : जी20 समिट समाप्त होने के बाद विदेशी नेताओं की शुरू हुई वतन वापसी, पीएम मोदी ने ब्राजील को सौंपी अध्यक्षता

admin

DRDO UAV Crashes VIDEO : परीक्षण उड़ान के दौरान विशालकाय ड्रोन क्रैश होकर खेत में गिरा, कर्नाटक के चित्रदुर्ग में हुआ हादसा

admin

अब बजट में होगा सफर : देश में आज सबसे “सस्ती इलेक्ट्रिक कार” हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर तक भरेगी फर्राटा

Leave a Comment