इस बार उत्तराखंड स्थित चारों धामों में तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। जिसकी वजह से ऑनलाइन बुकिंग फुल है। बाहर के श्रद्धालुओं को आने के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है। उत्तराखंड सरकार ने चार धाम आने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था अनिवार्य कर रखी है। सबसे ज्यादा तीर्थयात्री बाबा केदारनाथ धाम मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। इसके साथ यहां पर स्थित गुफा में भी लोगों को ध्यान लगाने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। केदारनाथ की पहाड़ी पर स्थित ध्यान गुफा में साधना करने के इच्छुक हैं तो इसके लिए आपको 20 जून तक का करना पड़ेगा। इस तिथि तक गुफा की ऑनलाइन बुकिंग फुल हो चुकी है। बता दें कि करीब 2 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी गुफा में ध्यान लगाया था। तभी से यह गुफा पूरे देश भर में सुर्खियों में आ गई थी। यह बाबा केदारनाथ मंदिर से करीब 800 मीटर की दूरी पर स्थित है। इसी गुफा में लोगों के बीच ध्यान लगाने के लिए मारामारी मची हुई है। इसके साथ यहां दो गुफा और मौजूद हैं। लेकिन सबसे अधिक जिसमें पीएम मोदी ने ध्यान लगाया था उसी गुफा की डिमांड है। लेकिन अब 20 जून तक लोगों को इस गुफा में ध्यान लगाने के लिए इंतजार करना होगा।
next post