आजकल रील्स बनाने के चक्कर में लोग अपनी जान से खेल रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि वीडियो शूट के चक्कर में एक महिला चंद सेकेंड में ही गंगा नदी में डूब जाती है और पीछे एक मासूम बच्ची मम्मी-मम्मी चीखती रही। वो चीख इतना विचलित कर देने वाली थी कि जिसने भी ये वीडियो देखा वह दंग रह गया। यह घटना उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट पर हुई है। 14 अप्रैल को रील बनाने के चक्कर में महिला का अचानक पैर फिसल गया। जिससे वह नदी के तेज बहाव की चपेट में आने में डूब गई। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाया। लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चल पाया। घटनास्थल के पास महिला की बच्ची के पास एक मोबाइल फोन मिला। जिसे महिला ने रील बनाने के लिए बच्ची को दिया था। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि उत्तरकाशी घूमने आई महिला भागीरथी नदी में समा गई। अपनी आखों के सामने अपनी मां को बहता देख डरी-सहमी बच्ची जोर-जोर से मम्मी-मम्मी कहकर चीखने लगी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला नेपाल की थी जो मणिकर्णिका घाट पर घूमने आई थी। इस दौरान उसने इस पूरे नजारे को कैमरे में कैद करने का सोचा और घाट के किनारे खड़े होकर रील बनाने लगी। कैमरा ऑन करने के बाद महिला का संतुलन बिगड़ गया और वो सीधे नदी में जा गिरी। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन, खबर लिखे जाने तक महिला का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।पुलिस और एसडीआरएफ टीमों की ओर से बोट से नदी में सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन अभी तक महिला लापता है। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक, 35 वर्ष निवासी काठमांडू नेपाल निवासी विशेषता पत्नी पूर्णा शाही गंगा दोपहर में गंगा नदी के समीप जल भर रही थी।