देश में कैसे-कैसे लोग हैं : सवारी के रूप में बैठी लड़की के "हिंदी" बोलने पर ऑटो ड्राइवर को इतना गुस्सा आया, उसने बीच रास्ते में ही उतार दिया, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 14, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

देश में कैसे-कैसे लोग हैं : सवारी के रूप में बैठी लड़की के “हिंदी” बोलने पर ऑटो ड्राइवर को इतना गुस्सा आया, उसने बीच रास्ते में ही उतार दिया, देखें वीडियो

यहां देखें वीडियो 👇




पता नहीं देश में रहने वाले लोग क्या-क्या बोल जाते हैं। ऐसे लोगों को यह भी नहीं मालूम होता कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत एक है। हालांकि क्षेत्रवाद और भाषावाद की समस्या देश में आज की नहीं है बल्कि जब से भारत स्वतंत्र हुआ था तभी से चली आ रही है।
आज बात करेंगे दुनिया की सबसे मिठास और पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने वाली हिंदी भाषा की। लेकिन बीच-बीच में हिंदी को लेकर विरोध देखने को मिलता है। खास तौर पर साउथ के राज्यों में हिंदी बोलना जैसे अपराध की श्रेणी में आता है। तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में राष्ट्रभाषा हिंदी बोलने वाले को नफरत भरी निगाह से देखा जाता है। साउथ के राज्यों में आए दिन उत्तर भारतीयों और हिंदी बोलने वालों को लेकर कोई न कोई घटनाएं सामने आ जाती हैं। कर्नाटक में एक ऑटो चलाने वाले ड्राइवर की। इस कन्नड़ ड्राइवर को एक लड़की के हिंदी बोलने पर इतना गुस्सा आया कि उसने उसे ऑटो से ही उतार दिया।


ऑटो ड्राइवर ने सवारी के रूप में बैठी लड़की के साथ अभद्रता भी की । यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि पता नहीं चल पाया यह कब और कर्नाटक के किस शहर का है। वीडियो में ऑटो ड्राइवर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि तुम लोगों को कन्नड़ में बात करनी पड़ेगी। जब लड़की ने इस बारे में कहा कि मुझे कन्नड बोलना नहीं आता तो इस पर ऑटो ड्राइवर और गुस्सा हो जाता है और लड़की को बीच रास्ते में ऑटो से उतरने के लिए कहता है। लड़की ऑटो से उतर जाती है। इस वीडियो को Anonymous ट्वीटर हैंडल से शेयर किया गया है। जिसमें कैप्शन में लिखा, ‘उत्तर भारतीय-भिखारी, हमारी जमीन’ ये शब्द ऑटो वाले ने इस्तेमाल किए हैं और ये सिर्फ इस ड्राइवर की नहीं, बल्कि इन सभी लोगों की मानसिकता है। कर्नाटक से होने पर गर्व करना और दूसरों को कन्नड़ बोलने के लिए मजबूर करने से पूरी तरह अलग है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो में यूजर्स तमाम प्रकार की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Related posts

(One nation one uniform) पीएम मोदी ने शुरू की नई पहल : सभी राज्यों के पुलिस कर्मियों के लिए “वन नेशन वन यूनिफार्म” का दिया सुझाव

admin

Bihar Assembly Election बिहार का महासमर शुरू, चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों को किया एलान, दो चरणों में डाले जाएंगे वोट

admin

World Cup 2023 IND vs NZ : वर्ल्ड कप में भारत की लगातार पांचवीं जीत, विराट कोहली ने खेली तूफानी पारी, न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया पहुंची पहले पायदान पर

admin

Leave a Comment