बिहार ऐसा राज्य है जो राजनीति के मैदान में माहिर माना जाता है। सियासत यहां एक उत्सव की तरह है। बिहार की सत्ता की धमक राजधानी दिल्ली तक हमेशा बनी रही है। लेकिन अब यह प्रदेश राजनीति के साथ अब शिक्षा विभाग में भी नाम रोशन कर रहा है। बता दें कि इस बार भी बिहार की नीतीश सरकार बोर्ड की परीक्षाओं को रिजल्ट निकालने में पूरे देश में अव्वल होने जा रही है। हाल के कुछ वर्षों में इस राज्य ने अपनी बोर्ड परीक्षाओं को समय से कराने और उसका परिणाम निकालने में पूरे देश को चौंका रखा है। एक और अभी देश के राज्यों में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू भी नहीं हुई है वहीं आज बिहार कक्षा बारहवीं का रिजल्ट जारी कर रहा है। इस बार ही नहीं पिछले कुछ सालों से यह प्रदेश बोर्ड की परीक्षा कराने और रिजल्ट निकालने में पूरे देश में नंबर वन बना हुआ है। बिहार बोर्ड 12वीं के आर्ट, साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे जारी होगा। परीक्षा का रिजल्ट बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी जारी करेंगे। बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी से 14 फरवरी 2022 तक आयोजित की गई थीं। इस परीक्षा में करीब 13 लाख 46 हजार छात्र शामिल हुए थे । बिहार बोर्ड लगातार चार साल से समय से पहले रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बनाता रहा है। बोर्ड इस बार भी अपना रिकार्ड स्वयं तोड़ेगा क्योंकि रिजल्ट परीक्षा के महज एक महीने के भीतर जारी किया जा रहा है। बिहार बोर्ड ने ट्विटर पोस्ट में इसकी जानकारी दी है। बिहार बोर्ड 12वीं का परिणाम वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर विद्यार्थी रोल कोड और रोल नंबर जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करके देख सकते हैं।
शाबाश: परीक्षा के एक माह में ही आज रिजल्ट होगा घोषित, बिहार ने फिर देश को चौंकाया
previous post