Heavy Rain : यूपी समेत कई राज्यों में 4 अगस्त तक मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी  - Daily Lok Manch heavy Rain UP UK
November 19, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मौसम

Heavy Rain : यूपी समेत कई राज्यों में 4 अगस्त तक मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी 

देश के ज्यादातर हिस्सों में अगले 4-5 दिनों तक भारी से बहुत ज्यादा बारिश का अनुमान है।  उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग में प्रदेश के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। वहीं पूर्वी यूपी में भी अगले चार दिनों तक भारी से भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। पूर्वी यूपी अब तक औसत से कम ही बारिश देखने को मिली है लेकिन अब मानसून ने पूर्वी यूपी की रुख कर लिया है। अगले चार दिन इस इलाके में जमकर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 1 और 2 अगस्त को बारिश होगी। जबकि, उत्तराखंड में 2 अगस्त तक बारिश होगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 अगस्त तक बारिश होने की संभावना है। मध्य भारत में पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 31 जुलाई तक, पश्चिम मध्य प्रदेश में 1 और 2 अगस्त को और विदर्भ में 2 अगस्त को हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की भी सलाह दी गए हैं। 

Related posts

यूपी में भाजपा को हराने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य न घर के न घाट के, अपने ही सियासी दांव में मात खा गए पूर्व कैबिनेट मंत्री

admin

Uttarakhand उत्तराखंड की धामी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 33 आईएएस और 24 पीसीएस अफसरों के किए ट्रांसफर, कई जिलों के डीएम भी हटाए गए, देखें किसे मिली कहां तैनाती

admin

यूकेएसएसएससी ने “समूह ग” की 23 परीक्षाओं के लिए अतिरिक्त परीक्षा कैलेंडर किया जारी

Leave a Comment