देश के ज्यादातर हिस्सों में अगले 4-5 दिनों तक भारी से बहुत ज्यादा बारिश का अनुमान है। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग में प्रदेश के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। वहीं पूर्वी यूपी में भी अगले चार दिनों तक भारी से भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। पूर्वी यूपी अब तक औसत से कम ही बारिश देखने को मिली है लेकिन अब मानसून ने पूर्वी यूपी की रुख कर लिया है। अगले चार दिन इस इलाके में जमकर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 1 और 2 अगस्त को बारिश होगी। जबकि, उत्तराखंड में 2 अगस्त तक बारिश होगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 अगस्त तक बारिश होने की संभावना है। मध्य भारत में पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 31 जुलाई तक, पश्चिम मध्य प्रदेश में 1 और 2 अगस्त को और विदर्भ में 2 अगस्त को हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की भी सलाह दी गए हैं।