हिमाचल प्रदेश में आज एक चरण के लिए 68 विधानसभा सीटों पर वोटिंग पूरी हो चुकी है। लेकिन अभी भी कुल्लू के मनाली या कांगड़ा समेत कई जिलों में वोटर मतदान के लिए लाइनों में खड़े हुए हैं। वही शाम 5:00 बजे तक हिमाचल प्रदेश में 65.50% वोटिंग हो चुकी है। हालांकि अभी यह आंकड़ा बढ़ सकता है। बता दें, शिमला में 65.15%, कांगड़ा में 63.95%, सोलन में 68.48%, चंबा में 63.09%, हमीरपुर में 64.74%, सिरमौर में 72.35%. कुल्लू में 64.59%, लाहौल स्पीति में 67.50%, ऊना में 67.67%, किन्नौर में 62.00%, मंडी में 65.59% और बिलासपुर में 65.72% वोटिंग हुई है। टशीगंग में सौ फीसदी मतदान हुआ है। यहां कुल 52 मतदाता हैं। सभी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। पूरे हिमाचल से 412 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राज्य के करीब 56 लाख मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें 28 लाख 54 हजार 945 पुरुष, 27 लाख 37 हजार 845 महिलाएं और 38 थर्ड जेंडर वोटर हैं। मतगणना 8 दिसंबर को होगी। 2017 में राज्य में 75.57% मतदान हुआ था।

HimachalPradeshElections