उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। वहीं दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा। वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो गई। यह 5 बजे तक चलेगी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में सुबह ही मतदान किया। इसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती भी लखनऊ में वोट डालने पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने निकाय चुनाव में अपनी पार्टी की जीत उम्मीद जताई। यूपी में दो चरणों में निकाय चुनाव हो रहा है। पहले चरण में आज 37 जिलों में वोटिंग है। सीएम योगी ने कहा, संविधान निर्माताओं द्वारा भारत के प्रत्येक नागरिक को ये अधिकार दिया गया है। मतदान जरूर करें! हो सकता है कुछ जगह बारिश हो और कुछ जगह धूप खिले लेकिन इस सबकी परवाह किए बगैर लोकतांत्रिक अधिकार को कर्तव्य मानते हुए वोट जरूर करें। बसपा चीफ मायावती ने लखनऊ के चिल्ड्रेंस पैलेस नगर निगम के स्कूल में मतदान किया ।
वोट डालने के बाद मायावती ने कहा, मुझे भरोसा है कि हमारी पार्टी को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। नगर निकाय के चुनावों में अच्छा रिजल्ट आएगा। आज पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। पूरे यूपी के मतदाताओं से मैं अनुरोध करती हूं कि वह अपना वोट जरूर डालें। पहले चरण के मतदान में आज उत्तर प्रदेश के कुल 9 मंडलों के 37 जिलों में मतदान हो रहा है। इसमें सहारनपुर मंडल के शामली मुजफ्फरनगर और सहारनपुर, झांसी मंडल में झांसी जालौन और ललितपुर, आगरा मंडल में फिरोजाबाद आगरा मथुरा और मैनपुरी, मुरादाबाद मंडल में मुरादाबाद अमरोहा बिजनौर रामपुर और संभल शामिल है। वहीं, लखनऊ मंडल में उन्नाव हरदोई लखनऊ रायबरेली सीतापुर और लखीमपुर खीरी, प्रयागराज मंडल में प्रयागराज कौशांबी फतेहपुर और प्रतापगढ़, देवीपाटन मंडल के गोंडा बहराइच बलरामपुर और श्रावस्ती, गोरखपुर मंडल के देवरिया गोरखपुर महाराजगंज और कुशीनगर के साथ साथ वाराणसी मंडल के चंदौली गाजीपुर वाराणसी और जौनपुर में वोट डाले जाएंगे।पहले चरण में नगर निगमों के 10 महापौर और 820 पार्षदों, 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्षों, 2,740 नगर पालिका परिषद सभासदों, 275 नगर पंचायत अध्यक्षों और 3,645 नगर पंचायत सदस्यों समेत कुल 7,593 पदों के लिए 44 हजार से अधिक उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में 17 महापौर सीटें हैं जिसमें से सात पर दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे। यूपी निकाय चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे। इसी दिन कर्नाटक विधानसभा चुनाव के भी नतीजे आ रहे हैं।
गोंडा जिले में सुबह 9 बजे तक 12% हुआ मतदान। वाराणसी में सुबह 9 बजे तक 5.25 प्रतिशत हुआ मतदान, गंगापुर नगर पंचायत में 13.6 प्रतिशत हुआ मतदान। गाजीपुर जिले में नगर निकाय चुनाव के लिए सुबह 9 बजे तक 4.6 प्रतिशत वोटिंग। चंदौली में 9 बजे तक 10.65 प्रतिशत मतदान। जौनपुर में सभी नगर पंचायतो में सुबह 9 बजे तक 8% मतदान हुआ। रामपुर में सुबह 9 बजे तक 7.19 प्रतिशत मतदान, प्रतापगढ़ में 9 बजे तक 17.20 प्रतिशत वोटिंग। लखनऊ में 9 बजे तक वोट 10 फीसदी से ऊपर वोटिंग। अमरोहा जिले में 9:00 बजे तक 13% हुआ मतदान।