दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों की समाप्ति के बाद के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब वापस जा रहे थे तब अचानक वह एक घोड़े के पास रुक गए। उसके बाद पीएम मोदी ने इस घोड़े को सिर पर हाथ लगाकर दुलार किया। प्रधानमंत्री मोदी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस घोड़े की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पीठ थपथपाई। आइए जानते हैं इस जानवर के बारे में। इस घोड़े का नाम विराट है। यह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अंगरक्षक घोड़े में सवार है। लेकिन आज विराट की विदाई हो गई। ये वही ‘विराट’ घोड़ा था जिसे अपनी योग्यता और सेवाओं के लिए चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ से नवाजा गया है। ये कोई आम घोड़ा नहीं बल्कि देश के राष्ट्रपति के अंगरक्षक परिवार में शामिल विराट घोड़ा है जिसे प्रेजिडेंट्स बॉडीगार्ड का चार्जर भी कहा जाता है। ये होनोवेरियन नस्ल का घोड़ा है जो रिमाउंट ट्रेनिंग स्कूल हेमपुर से 2003 में राष्ट्रपति के अंगरक्षकों की टीम में शामिल हुआ था। विराट पिछले 13 वर्षों से गणतंत्र दिवस की परेड और अन्य राष्ट्रीय समारोहों में शामिल रहा है। विराट आज अपनी सेवाओं से रिटायर हो गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गणतंत्र दिवस समारोह खत्म होने के बाद घोड़े विराट को विदाई दी। इसने अपने कार्यकाल के दौरान तीन राष्ट्रपतियों, प्रतिभा पाटिल, प्रणब मुखर्जी और रामनाथ कोविंद को सलामी दी ।