दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज यानी 5 नवंबर को 34 साल के हो गए। विराट कोहली के जन्मदिवस पर प्रशंसकों और तमाम साथी खिलाड़ियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। कोहली इस समय टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पार्ट हैं जहां उनका प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। विराट कोहली ने अब तक चार मैचों में 220 रन बनाए हैं और केवल एक मौके पर वह आउट हुए। विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ। विराट मूलरूप से मध्य प्रदेश के कटनी के रहने वाले हैं। मध्य प्रदेश से कोहली का गहरा नाता था। विराट के दादा विभाजन के वक्त कटनी आ गए थे। लेकिन विराट के पिता प्रेम कोहली परिवार को लेकर दिल्ली चले आए थे। विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय अंडर-19 टीम ने 2008 में विश्व कप जीता था। यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद वर्ल्ड क्रिकेट में कोई ऐसा नहीं हुआ जिसने उनसे ज्यादा रन, शतक, दोहरा शतक, अर्धशतक, बनाए हों या फिर उनसे ज्यादा मैन आफ द मैच व मैन आफ द सीरीज खिताब जीते हैं। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो उन्हें अपने इंटरनेशनल करियर में डेब्यू के तीन साल के बाद यानी 20 जून 2011 को पहला टेस्ट मैच किंग्सटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने को मिला। इसके बाद से वो क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया का हिस्सा बने हुए हैं। कोहली ने भारत के लिए 102 टेस्ट मैचों में 49.53 की औसत से 27 शतक के साथ 8074 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 254 रन है। वहीं 262 वनडे मैचों में उन्होंने 57.68 की औसत से 12,344 रन बनाए हैं और 43 शतक जड़े हैं जबकि बेस्ट स्कोर 183 रन रहा है। कोहली ने भारत के लिए 113 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें 53.13 की औसत से 3932 रन बनाए हैं और एक शतक भी लगाया है जबकि बेस्ट स्कोर नाबाद 122 रन रहा है।
विराट कोहली का आज जन्म दिवस: 34 साल के हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज का मध्य प्रदेश से रहा है नाता
previous post