ICC World Cup IND vs South Africa आईसीसी वर्ल्ड कप में जन्मदिवस पर विराट कोहली ने लगाई सेंचुरी, तेंदुलकर की रिकॉर्ड की बराबरी की, साउथ अफ्रीका को 327 रनों का दिया लक्ष्य - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 23, 2024
Daily Lok Manch
Recent स्पोर्ट्स

ICC World Cup IND vs South Africa आईसीसी वर्ल्ड कप में जन्मदिवस पर विराट कोहली ने लगाई सेंचुरी, तेंदुलकर की रिकॉर्ड की बराबरी की, साउथ अफ्रीका को 327 रनों का दिया लक्ष्य

आईसीसी वर्ल्ड कप के मैच में आज कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में अपने 35 में जन्मदिवस पर विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक लगाया। भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 327 रनों का लक्ष्य रखा है। विराट कोहली ने अपना 49वां वनडे शतक लगाते हुए नाबाद 101 रन बनाए। कोहली जन्मदिन पर वनडे इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय है। कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली ही ऐसा कर पाए थे। भारत ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 327 रनों का टारगेट दिया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 326 रन बनाए। विराट कोहली ने 121 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 101 रन बनाए। वहीं श्रेयस अय्यर ने 77 रन बनाए. कोहली ने 10 चौके लगाए। वहीं श्रेयस ने चार चौके और एक सिक्स लगाया। कोहली और श्रेयस के बीच 158 गेंदों पर 134 रनों की साझेदारी हुई। कप्तान रोहित शर्मा ने 40 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 29 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, मार्को जानसेन, तबरेज शम्सी और केशव महाराज ने एक-एक विकेट लिया। कोहली ने अपने 35वें जन्मदिन पर ऐतिहासिक शतक लगा दिया है. विराट कोहली के वनडे इंटरनेशनल करियर का यह 49वां शतक रहा। कोहली ने अब सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। कोहली ने 119 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें 10 चौके शामिल रहे। 49 ओवरों में भारत का स्कोर पांच विकेट पर 309 रन है।

Related posts

सौरव गांगुली ने अपने 50वें जन्मदिवस पर लंदन में किया डांस, सचिन तेंदुलकर भी मौजूद, देखें वीडियो

admin

बीसीसीआई ने फिर टीम इंडिया का बदला कप्तान, आयरलैंड दौरे के लिए अब इन्हें दी जिम्मेदारी

admin

15 August independence Day special guest : इस बार स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी के भाषण के दौरान कुछ खास मेहमान नजर आएंगे

admin

Leave a Comment