यहां देखें वीडियो 👇
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। यहां छात्रों और सुरक्षा गार्ड्स के बीच झड़प हुई। झड़प में पत्थरबाजी भी हुई। जिसमें कुछ छात्रों के घायल होने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्रों का प्रदर्शन चल रहा था। इलाहाबाद विवि में बवाल के बाद डीएम संजय खत्री भारी फोर्स के साथ कैंपस में पहुंचे। छात्रों ने विवि की कैंटीन में आग लगा दी है और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। बड़ी संख्या में छात्र परिसर में उपद्रव कर रहे हैं जिन्हें पुलिस फोर्स काबू करने का प्रयास कर रही है।
आक्रोशित छात्र वाहनों में तोड़फोड़ कर रहे हैं। कई थानों की पुलिस परिसर में पहुंच गई है। इस बवाल के दौरान 200 से ज्यादा छात्रों ने विश्वविद्यालय के गेट पर धावा बोल दिया। कई लोग घायल हो गए, तो सुरक्षा कर्मियों ने फायरिंग कर दी। छात्रों का आरोप है कि फायरिंग के बाद वो उग्र हुए। और फिर जो भी गाड़ी सामने पड़ी, सब के सब स्वाहा कर दी गई हैं। मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों ने मोर्चा संभाला हुआ है। छात्र अब कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, तो प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोपरि बता रहा है। बहरहाल, घायल काफी लड़के हुए हैं, लेकिन सब खतरे से बाहर हैं। अभी भी इलाहाबाद से विद्यालय में तनाव की स्थिति बनी हुई है। भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। छात्रों का प्रदर्शन जारी है।