सुजानगंज में ग्राम रोजगार सेवकों ने 10 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 3, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

सुजानगंज में ग्राम रोजगार सेवकों ने 10 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

सुजानगंज जौनपुर विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में तैनात ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा सरकार के वादाखिलाफी से नाराज होकर आज डॉ श्याम शंकर मिश्रा जिला महामंत्री ग्राम रोजगार सेवक संघ जौनपुर व दिलीप कुमार आर्य ब्लॉक अध्यक्ष सुजानगंज के नेतृत्व में उपस्थित होकर नारेबाजी करते हुए अपनी आवाज बुलंद की गई और मुख्यमंत्री को संबोधित 10 सूत्री मांग पत्र खंड विकास अधिकारी सुजानगंज सचिन भारती को सौंपी गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 4 अक्टूबर 2021 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सार्वजनिक रूप से प्रदेश के सभी ग्राम रोजगार सेवकों को लखनऊ के एक्सपो मैदान में बुलाकर उनके हित में कई प्रकार की घोषणाएं की गई थी जिस का शासनादेश अभी तक ना जारी होने से प्रदेश के ग्राम रोजगार सेवकों में खासी नाराजगी देखी जा रही है जिस क्रम में प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिनांक एक व दो सितंबर को विकासखंड स्तर पर व 5 एवं 6 सितंबर को जिला मुख्यालय स्तर पर आवाज बुलंद करने का निर्णय लिया गया है लिया गया है मांगे न पूरी होने पर प्रदेश व्यापी आंदोलन तय है। प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने वाले ग्राम रोजगार सेवकों में प्रमुख रूप से संजय गुप्ता ,संतोष कुमार पांडे ,पंकज मणि तिवारी, दिनेश कुमार मिश्रा ,निशा पटेल, सुमित्रा पटेल ,राजकुमार वर्मा, संदीप, हरि श्याम, राकेश कुमार ,रविंद्र उपाध्याय आदि ने जोरदार तरीके से अपनी मांगों को रखा।

पंकज मणि तिवारी, जौनपुर

Related posts

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा आईटी और सोशल मीडिया टीम को करेगी मजबूत, बीएल संतोष ने कार्यशाला में पार्टी के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं को दिए चुनावी मंत्र

admin

Uttarakhand Kedarnath Dham Heavy Snowfall खराब मौसम में भी उमड़ा आस्था का सैलाब : घनघोर अंधेरा और भारी बर्फबारी के बावजूद हजारों श्रद्धालु बाबा केदारनाथ धाम मंदिर में पहुंचकर कर रहे दर्शन, देखें अद्भुत नजारा

admin

Badrinath Highway patalganga landslide Video : बदरीनाथ हाईवे पर भयानक भूस्खलन, बारिश के बाद पातालगंगा के पास पहाड़ भरभरा कर गिर पड़ा, राजमार्ग को किया गया बंद, देखें खौफनाक वीडियो

admin

Leave a Comment