विजिलेंस टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे पूर्व आईएफएस अधिकारी किशन चंद को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी गिरफ्तारी गाजियाबाद के वैशाली से हुई। शनिवार को किशनचंद को कोर्ट में पेश किया जाएगा। किशनचंद पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ रेंज में तैनाती के दौरान मोरघट्टी और पाखरो में अवैध तरीके से निर्माण कार्य कराने, हरे पेड़ों के कटान, सरकारी धन के दुरुपयोग और फर्जी बिल बनाकर ठेकेदारों को भुगतान करने के आरोप हैं।
next post