VIDEO : समुद्र के किनारे चट्टान पर बैठकर वीडियो बनवा रहे दंपति को पीछे से आई तेज लहरें बहा ले गई, बच्चे मम्मी-मम्मी की आवाज लगाते रहे, पत्नी को बचाने के लिए पति ने साड़ी भी पकड़ी लेकिन बचा नहीं सका, देखें दहशत भरा वीडियो - Daily Lok Manch Mumbai Couple Dies
May 1, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

VIDEO : समुद्र के किनारे चट्टान पर बैठकर वीडियो बनवा रहे दंपति को पीछे से आई तेज लहरें बहा ले गई, बच्चे मम्मी-मम्मी की आवाज लगाते रहे, पत्नी को बचाने के लिए पति ने साड़ी भी पकड़ी लेकिन बचा नहीं सका, देखें दहशत भरा वीडियो

इन दिनों पूरे देश भर में बारिश का मौसम चल रहा है। बारिश के दौरान आम तौर पर लोग मस्ती और एंजॉय करते हैं। बादलों से होती बारिश देखना और उसमें भीगना सभी को अच्छा लगता है। इसके साथ देश में लोग पहाड़ों पर, समुद्र के किनारे और पहाड़ से गिरते झरनों पर भी बारिश का मजा लेते हैं। (वीकेंड पर तो इन स्थानों पर भारी भीड़ उमड़ती है।) लेकिन कभी-कभी थोड़ी सी नादानी जान पर भी बन आती है। इसका एक कारण यह भी है कि पिछले कुछ वर्षों से रील और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का भी फैशन हो गया है। रील बनाते समय (खासतौर पर युवा वर्ग) अपनी जिंदगी भी दांव पर लगा देते हैं। यह खबर संदेश के साथ सीख भी देती है। ऐसा ही एक मामला मायानगरी मुंबई में हुआ। मुंबई में इस दंपति ने सोचा भी नहीं होगा कि एक गलती जान ले लेगी। एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना हुई जिसे देखकर सभी के रोंगटे खड़े हो गए। बता दें कि पिछले दिनों मुंबई के बांद्रा बैंड स्टैंड इलाके में एक दंपति अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों के साथ बारिश में समुद्र की लहरों एंजॉय कर रहे थे। वीकेंड में पति-पत्नी तीन बच्चों के साथ बांद्रा के बैंड स्टैंड पर घूमने आए थे। ‌

समुद्र के किनारे रखे बड़े से पत्थर पर बैठकर यह कपल वीडियो बनवा रहा था। इसी दौरान पीछे से आई तेज लहर में कपल बह गया। उनके तीन बच्चे दूर से उन्हें देख रहे थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जो रोंगटे खड़ा कर देने वाला है। इस दौरान बेटी ‘मम्मी-मम्मी’ चीखती रह गई और मां बेटी के सामने ही काल के गाल में समा गई। बताया जा रहा है कि लहर आने के बाद मुकेश ने ज्योति को बचाने की कोशिश की और उसकी साड़ी पकड़ी, लेकिन लहर के साथ वह बह गई। इस बीच, कुछ लोगों ने मुकेश के पैर पकड़ लिए और उसे सुरक्षित बचा लिया।‌ आसपास खड़े लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

हालांकि भारतीय तटरक्षक बल ने ज्योति का शव बरामद किया।‌ महिला के पति का कहना है कि, बैलेंस बिगड़ने के कारण हम दोनों फिसल गए, मैंने अपनी पत्नी को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन मैं उसे बचा नहीं जा सका। इस दिल दहला देने वाले वीडियो को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और सबक भी ले रहे हैं।‌ बता दें कि‌ यह दंपति और उनकी 12 साल की बेटी और छह और आठ साल के बेटे अक्सर पिकनिक मनाते थे और बच्चे इन सैर-सपाटे का बेसब्री से इंतजार करते थे। उस दिन भी मुंबई स्थित बांद्रा के बैंड स्टैंड इलाके में समुद्र की लहरें ऊपर उठ रही हैं और पति पत्नी ने एक दूसरे तो पकड़ा हुआ है। बच्ची कहती है वापस आ जाओ। इसके बाद एक तेज लहर आती है और महिला को अपने साथ बहा कर ले जाती है। एक गलती पति पर भारी पड़ गई और हमेशा के लिए गम दे गई । ‌

Related posts

यह रहेंगी आज की प्रमुख खबरें

admin

Mumbai Airport Plane Crash : बड़ा हादसा : छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर  विमान क्रैश होकर सीधे दो टुकड़ों में बंटा, प्लेन में 8 यात्री सवार, रेस्क्यू जारी

admin

Sidhu Moose wala murder case : पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ अमेरिका के कैलिफोर्निया से गिरफ्तार

admin

Leave a Comment