VIDEO Dardnak road accident खराब मौसम में मैक्स जीप बेकाबू होकर 150 मीटर गहरी नदी में गिरी, आठ लोगों की मौत, पांच घायल, मुवानी में हुआ सड़क हादसा, वीडियो - Daily Lok Manch
October 14, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

VIDEO Dardnak road accident खराब मौसम में मैक्स जीप बेकाबू होकर 150 मीटर गहरी नदी में गिरी, आठ लोगों की मौत, पांच घायल, मुवानी में हुआ सड़क हादसा, वीडियो

 



पिछले कई दिनों से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है। दोनों राज्यों में बादल फटने और लैंडस्लाइड की कई घटनाएं हुई हैं। इस प्राकृतिक आपदा में अभी तक कई लोगों की जान भी चली गई है। इसके साथ सबसे बड़ी मुश्किल यह भी है कि खराब मौसम में सड़क हादसे भी लगातार हो रहे हैं। आज, मंगलवार 15 जुलाई की शाम को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। दर्दनाक हादसे में आठ लोगों की दुखद मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए हैं । घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर गहरा शोक जताया है । ‌ये हादसा पिथौरागढ़ के मुवानी कस्बे में मंगलवार शाम को हुआ। पिथौरागढ़ के मुवानी कस्बे में सुनी पुल के पास 13 लोगों को ले जा रहा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया,। उत्तराखंड में मंगलवार शाम पिथौरागढ़ जिले में एक मैक्स जीप बेकाबू होकर 150 मीटर गहरी नदी में गिर गई। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक स्कूली बच्ची समेत 4 महिलाएं हैं। जबकि 5 घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, शाम करीब पांच बजे जिला मुख्यालय से लगभग 52 किलोमीटर दूर यह हादसा हुआ है। वाहन में करीब 13 लोग थे। जीप के नदी में गिरते ही चीख पुकार मच गई। आठ लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से राहत-बचाव कार्य चलाया जा रहा है।

पिथौरागढ़ एसपी रेखा यादव ने जानकारी देते हुए बताया क‍ि मुवानी कस्बे में सुनी पुल के पास 13 लोगों को ले जा रहा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 8 लोगों की मृत्यु हो गई है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य जारी है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और राहत एवं बचाव दलों को बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों को समय पर उचित और निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है।

Related posts

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी बधाई

admin

Car Waterfall rolled down VIDEO : वाटरफॉल पर पिकनिक मनाने आए दंपति की कार ऊंचाई से लुढ़क कर गहरे कुंड में समा गई, बेटी को बचाने के लिए पिता ने लगा दी छलांग, घटनास्थल पर मौजूद लोग भी कूदे

admin

देहरादून की सड़कों पर युवाओं का गुस्सा-तोड़फोड़ और पथराव के बीच लाठियां बरसाती पुलिस, शहर में कई घंटे हुआ उपद्रव, सीएम धामी ने कहा- किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे

admin

Leave a Comment