यहां देखें वीडियो 👇
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का क्रेज बढ़ता जा रहा है। इसकी फास्ट स्पीड और हाईटेक सुविधाओं से लैस वंदे भारत में सफर करने वाले यात्रियों को अलग एहसास भी होता है। अब तो ये ट्रेन खेतों-खलिहानों के भी बीच से दौड़ती-भागती नजर आएगी। इसका एक शानदार वीडियो पूर्व रेलमंत्री और मौजूदा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर शेयर किया है। जिसमें वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन खेतों के बीच से होकर धड़धड़ाती गुजरती नजर आ रही है। इस वीडियो में मिरर इफेक्ट दिख रहा है जिसमें ट्रेन तेजी से रफ्तार भरती दिख रही है और बैकग्राउंड में म्यूजिक बज रहा है। खेत के बीच से होकर वंदे भारत एक्सप्रेस को फर्राटा भरकर दौड़ते देखना सुकून देता है। वीडियो की खास बात ये है कि खेत में भरा हुए पानी पर वंदे भारत की झलक नजर आ रही है, जिसके कारण यह नजारा सबका दिल जीत रहा है। जिसे लोग बार-बार देख रहे है। बता दें कि पीयूष गोयल से पहले यह वीडियो भारत के स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने भी शेयर किया है। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
