Vande Bharat express train Dehradun to Delhi: 2 दिन बाद वंदे भारत एक्सप्रेस देहरादून दिल्ली के बीच होगी शुरू, दून रेलवे स्टेशन से आज ट्रेन का किया गया ट्रायल, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 13, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड राष्ट्रीय

Vande Bharat express train Dehradun to Delhi: 2 दिन बाद वंदे भारत एक्सप्रेस देहरादून दिल्ली के बीच होगी शुरू, दून रेलवे स्टेशन से आज ट्रेन का किया गया ट्रायल, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

इंतजार खत्म । देश की सबसे हाईटेक और फास्ट ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस उत्तराखंड से 2 दिनों बाद शुरू होने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिछले काफी समय से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को अपने राज्य से शुरू करने के लिए प्रयास कर रहे थे। आखिरकार अब सीएम धामी की मेहनत रंग लाई। उत्तराखंड के लोग भी अब वंदे भारत ट्रेन में सफर कर सकेंगे। ‌ 2 दिन बाद 25 मई गुरुवार को यह ट्रेन देहरादून से दिल्ली के बीच दौड़ेगी।
देहरादून से दिल्ली जाने वाले यात्री करीब साढ़े तीन घंटे में देहरादून से दिल्ली और दिल्ली से देहरादून पहुंच सकेंगे।
25 मई से देहरादून से आनंद विहार के लिए वंदे भारत का संचालन शुरू होने जा रहा है, इसलिए मंगलवार को ट्रायल के लिए ट्रेन देहरादून पहुंची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल ट्रेन का शुभांरभ करेंगे, जबकि देहरादून रेलवे स्टेशन से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सीएम पुष्कर सिंह धामी हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना करेंगे। इस ट्रेन के द्वारा वाया हरिद्वार देहरादून-नई दिल्ली का सफर अब तीन से साढ़े तीन घंटे में तय होगा। बहुप्रतीक्षित अत्याधुनिक वंदे भारत ट्रेन की सुविधा का लाभ अब देहरादून-दिल्ली सफर करने वाले लोग भी ले सकेंगे। वर्तमान में देहरादून से नई दिल्ली के बीच फिलहाल शताब्दी, जनशताब्दी, उत्तरांचल एक्सप्रेस, मसूरी, देहरादून-इंदौर, उज्जैनी, नंदा देवी एसी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें संचालित हो रही है। देहरादून से दिल्ली 314 किमी का सफर तय करने में इन ट्रेनों को करीब छह घंटे लगते हैं। लेकिन अब वंंदे भारत ट्रेन से आधे समय में दिल्ली पहुंच जाएंगे। ये ट्रेन देश की 18वीं वंदे भारत ट्रेन होगी। 25 मई को होने वाले कार्यक्रम को लेकर रेल विभाग ने सभी तैयारी कर ली हैं। पिछले दिनों उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंचे और देहरादून से लेकर डोईवाला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इसी दौरान उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से वर्तमान में देहरादून रेलवे के मौजूदा हालातों पर चर्चा भी की। साथ ही ट्रेन के चलने की रूपरेखा, समय सीमा सहित अन्य शेड्यूल के बारे में चर्चा की। यह ट्रेन हफ्ते में 6 दिन बुधवार को छोड़कर चलेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 7 बजे देहरादून से रवाना होगी और दोपहर 11.30 बजे दिल्ली स्थित आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. वहीं, वापसी में यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन से शाम साढ़े 5 बजे निकलेगी और रात 10 बजकर 20 मिनट पर देहरादून पहुंचेगी।

Related posts

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami Kanya Pujan : अष्टमी पर सीएम धामी ने किया कन्या पूजन

admin

धामी सरकार का बड़ा फैसला: प्रतियोगी परीक्षाओं में कोई नकल करता हुआ पकड़ा गया तो होगी संपत्ति कुर्क, 10 साल परीक्षा से वंचित भी किया जाएगा

admin

VIDEO ज्यादा बोलना पड़ा भारी : अमित शाह को भाषण देने के दौरान भाजपा नेता पर आया गुस्सा, मंच पर ही रोका, “गृह मंत्री ने कहा- जो मैं बोलूं वही बोलिए”, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment