उत्तरकाशी बस हादसा टला: धराली में बाल-बाल बची बस, भूस्खलन जोन में फिसलकर खाई के किनारे अटकी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 21, 2026
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

उत्तरकाशी बस हादसा टला: धराली में बाल-बाल बची बस, भूस्खलन जोन में फिसलकर खाई के किनारे अटकी

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार को बड़ा हादसा होने से टल गया है। जहां भूस्खलन जोन में सड़क से रोडवेज बस फिसली है। घटना के दौरान बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई है। जहां भटवाड़ी के पास भूस्खलन जोन बना हुआ है। लगातार बारिश के कारण सड़क मार्ग पर मलबा व कीचड़ जमा हुआ है। इसी बीच यहां मंगलवार को यात्रियों से भरी रोडवेज बस अचानक फिसल गई। बस का पिछला टायर सड़क मार्ग से नीचे उतर गया। मौके पर लोगों में अफरा-तफरा मच गई।

वहीं, चालक की सूझबूझ से उसने बस पर नियंत्रण नहीं खोया। जिसमें बड़ा हादसा होने से टला है। बताया गया कि रोडवेज बस भटवाड़ी से हरिद्वार जा रही थी। इसी बीच बस हादसे का शिकार हुई है। गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और यात्रियों की जान बच गई।

Related posts

बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक के निधन पर फिल्म और राजनीति जगत से जुड़ी हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

admin

शीतकालीन के लिए गंगोत्री धाम के कपाट किए गए बंद, बाबा केदारनाथ और यमुनोत्री के कल होंगे

admin

बाबा बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम के दर्शन करने के बाद पीएम मोदी अयोध्या में दीपावली पर जलाएंगे दीप

admin

Leave a Comment