Covid-19 JN.1 New Cases In India : उत्तराखंड में कोरोना के नए वेरिएंट के दो केस सामने आए, मचा हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि, दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 22, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड हेल्थ

Covid-19 JN.1 New Cases In India : उत्तराखंड में कोरोना के नए वेरिएंट के दो केस सामने आए, मचा हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि, दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया





देश में लंबे समय के बाद एक बार फिर कोरोना डराने लगा है। हालांकि अभी स्थिति बहुत ज्यादा खराब नहीं है लेकिन केंद्र से लेकर राज्य सरकारें पूरी तरह से सतर्क और अलर्ट मोड पर आ गई हैं । अगर बात करें उत्तराखंड की तो धामी सरकार कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर नजर बनाए हुए है ।
उत्तराखंड में कोरोना के नए (Covid-19 JN.1) वेरिएंट के दो नए केस सामने आए हैं। हालांकि दोनों बाहरी राज्यों के हैं। एक मरीज बेंगलुरु और दूसरा गुजरात का है। दोनों को उपचार के लिए ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर सुनीता टम्टा ने बताया कि
गुजरात से आई 57 साल की एक महिला ऋषिकेश में पूजा के लिए आई थी, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए थे। जब उन्होंने जांच कराई तो उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनका इलाज अभी चल रहा है। इसके बेंगलुरु से एक डॉक्टर उत्तराखंड आए हैं, उनमें भी कोरोना की पुष्टि हुई है। जिनका इलाज घर पर ही चल रहा है। सुनीता टम्टा ने बताया कि उत्तराखंड में कोई ऐसा एक्टिव कैसे नहीं आया है, लेकिन भारत सरकार की ओर से दिए गए दिशा निर्देशों के आधार पर व्यवस्थाओं को मुकम्मल कराई जा रही है। साथ ही प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश में सैंपलिंग को बढ़ाया जाए। विशेषज्ञों ने चिंता जताई है कि यह वायरस मौजूदा इम्यूनिटी को चकमा दे सकता है और इंसानों से इंसानों में तेजी से फैल सकता है। भले ही देशभर में फिलहाल कोरोना वायरस केस की संख्या पिछली वेव के मुकाबले कम हैं, लेकिन मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे शहरों में वायरस में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई है।



स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि अस्पतालों में बेड रिजर्व किए जाएंगे। सरकार और निजी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज , पैथोलॉजी लैब को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं इनफ्लुएंजा, सार्स से पीड़ित हर मरीज के अनिवार्य रूप से कोविड जांच कराई जाएगी।सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग, चीन और थाईलैंड जैसे एशियाई देशों में कोविड मामलों में तेजी देखी जा रही है, जहां हाल ही में हॉन्गकॉन्ग में 30 से अधिक मौतें दर्ज की गईं। भारत में भी केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में सक्रिय मामलों में वृद्धि देखी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में वर्तमान में 257 सक्रिय कोविड मामले हैं, जिनमें 164 नए मामले शामिल हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। खांसी, जुकाम या बुखार जैसे लक्षणों वाले लोगों को बाहर जाने से बचने और टेस्ट कराने की सलाह दी गई है। साथ ही, मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन करने की सिफारिश की गई है।

Related posts

उत्तराखंड में एई-जेई परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में सीएम धामी के निर्देश पर 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज

admin

Google Actress SRI Devi Doodle Tribute : बॉलीवुड की प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री दिवंगत श्रीदेवी के 60वें जन्मदिवस पर गूगल ने डूडल बना कर दी श्रद्धांजलि

admin

(Rishi Sunak New PM UK) बड़ी खबर: ब्रिटेन में भारतवंशी ने “रचा इतिहास”, ऋषि सुनक बने प्रधानमंत्री, दीपावली पर देश के लिए गर्व का दिन

admin

Leave a Comment