Uttarakhand manshi negi wins bronze medal : उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी ने चीन में जीता कांस्य पदक, सीएम धामी ने दी बधाई - Daily Lok Manch manshi negi wins world University Games bronze medal
गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी ने देश का मान बढ़ाया है। चीन में चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारतीय टीम ने 20 किमी दौड़ स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। टीम का हिस्सा रहीं मानसी नेगी ने शानदार प्रदर्शन किया।