यहां देखें वीडियो 👇
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में कहीं भी दौरे पर जाते हैं और वहां उनका अलग अंदाज देखने को मिलता है। सीएम धामी गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र चंपावत के दौरे पर पहुंचे थे। दौरे के दूसरे दिन यानी आज सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक पैदल चलते हुए एक चाय की दुकान पर पहुंच गए। दुकानदार सीएम धामी को पहले पहचान नहीं पाया। बाद में मुख्यमंत्री को अपने दुकान पर देखकर बहुत खुश हो गया। आज सुबह चंपावत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, इसी दौरान ठंड में सड़क किनारे एक चाय की दुकान दिखी। फिर क्या मुख्यमंत्री सीधे दुकान में पहुंच गए। अपनी दुकान पर सूबे के मुखिया को देखकर दुकानदार भी खुश हो गया। फिर उसे सीएम धामी को अपनी दुकान की स्पेशल चाय पिलाई। इस दौरान सीएम धामी सर्किट हाउस से ब्लॉक रोड स्थित नित्यानंद जोशी की चाय की दुकान पर पहुंचे और सबसे पहले सूर्य नमस्कार किया, फिर चाय की चुस्की ली। उसके बाद उन्होंने दुकानदार नित्यानंद जोशी और अन्य लोगों से बात करते हुए उनका हाल-चाल जाना। सीएम धामी ने अपने मॉर्निंग वॉक की जानकारी ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा-आज अपने दो दिवसीय चम्पावत दौरे पर प्रातः काल भ्रमण के दौरान युवा साथियों और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों से संबंधित फीडबैक लिया।देवतुल्य जनता के चेहरों पर दिखे संतुष्टि के भाव से राज्य के सर्वांगीण विकास हेतु अहर्निश कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त होती है।



