हर साल 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है। मंगलवार को उत्तराखंड को इस दिन बड़ी उपलब्धि मिली। वर्ल्ड टूरिस्ट ड के मौके पर उत्तराखंड को बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन और पर्यटन के सर्वांगीण विकास के लिए प्रथम पुरस्कार मिला है। प्रदेश के पर्यटन व संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ से यह पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी मौजूद रहे। सतपाल महाराज ने कहा कि यह सम्मान मिलना उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश-विदेश के सैलानियों को प्रदेश में आने का निमंत्रण देता है, जहां पर्यटन की सभी श्रेणियों में हर प्रकार की सुविधाएं और अवसर उपलब्ध हैं। बता दें कि अपनी खूबसूरत हरी-भरी वादियों और धार्मिक पर्यटन स्थलों के लिए देश और विदेश में प्रसिद्ध है। हर साल यहां लाखों पर्यटक आते हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, आज विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड को “बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन” और पर्यटन के सर्वांगीण विकास के लिए प्रथम पुरस्कार मिलने पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !