उत्तराखंड चुनाव, 70 सीटों के लिए आ गए 500 से अधिक भावी प्रत्याशी, फिर शुरू हाईकमान के लिए चुनौती - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
उत्तराखंड राजनीतिक

उत्तराखंड चुनाव, 70 सीटों के लिए आ गए 500 से अधिक भावी प्रत्याशी, फिर शुरू हाईकमान के लिए चुनौती

पिछले दिनों उत्तराखंड के कांग्रेस खेमे में मचे घमासान के बाद अब एक और पार्टी के लिए विधानसभा चुनाव से पहले अपने नेताओं और टिकट के दावेदारों को साधने के लिए बड़ी चुनौती होगी। बता दें कि दो दिनों से उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी में चुनाव को लेकर टिकट बंटवारे पर मंथन शुरू हो गया है। इसी को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को देहरादून स्थित कांग्रेस मुख्यालय में विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को लेकर बैठक की थी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व मंत्री यशपाल आर्य समेत समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। बता दें कि प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस में करीब 550 दावेदार आए हैं। इसमें विधानसभा चुनाव के लिए प्राप्त किए गए आवेदनों पर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया कि सभी आवेदनों को स्क्रीनिंग कमेटी के पास भेज गया है । इस पर आज दिल्ली में आलाकमान के नेतृत्व में आयोजित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में फैसला किया जाएगा। कमेटी की बैठक में आवेदनों को अंतिम रूप देने के बाद उसे कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास भेज दिया जाएगा। इन पर अंतिम फैसला वही लेंगी। दिल्ली में आज से शुरू हो रही कांग्रेसी स्क्रीनिंग कमेटी की दो दिनी बैठक में भाग लेने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह राजधानी दिल्ली पहुंच गए हैं । कांग्रेस पार्टी जल्द यूपी और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।

Related posts

चार धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने जारी किया फिर नया आदेश

admin

पाला बदलने का खेल जारी, यूपी चुनाव से पहले एक और भाजपा विधायक ने जयंत से मिलाया हाथ

admin

हलचल तेज : आज शाम 5 बजे महाराष्ट्र सियासी संकट पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, उद्धव के भाई राज ठाकरे भी अब हुए सक्रिय

admin

Leave a Comment