सियासत के क्षेत्र में उत्तराखंड ने रचा इतिहास, दो दशक से चली आ रही परंपरा टूटी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 21, 2024
Daily Lok Manch
उत्तराखंड राष्ट्रीय

सियासत के क्षेत्र में उत्तराखंड ने रचा इतिहास, दो दशक से चली आ रही परंपरा टूटी

आज देवभूमि उत्तराखंड में राजनीति जगत में एक और नया इतिहास रचा गया। भारतीय जनता पार्टी ने पिछले दो दशक से विधानसभा में चली आ रही नई परंपरा का निर्वहन किया है। राज्य के गठन होने के बाद आज विधानसभा में पहली बार कोई महिला स्पीकर चुनी गईं हैं। हम बात कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी की बेटी ऋतु खंडूड़ी की। हालांकि देवभूमि में इस बार कई मिथक टूटे और इतिहास बने । इस बार चुनाव में भाजपा ने सत्ता में लगातार दोबारा वापसी की। राज्य के गठन के बाद यह पहला मौका है जब किसी पार्टी ने लगातार सरकार बनाई हो। इसके साथ पुष्कर सिंह धामी ने दोबारा उत्तराखंड की सत्ता संभाली। भाजपा ने यह मिथक भी तोड़ दिया। शनिवार को एक और इतिहास रच दिया। ‌प्रदेश में पहली बार कोई महिला विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित हुईं हैं। हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी की बेटी ऋतु भूषण खंडूड़ी की । ऋतु विधानसभा अध्यक्ष के पद पर आसीन हो गई हैं। हालांकि ऋतु का नाम मुख्यमंत्री बनने की रेस में चर्चा में आया था। लेकिन भाजपा हाईकमान ने पुष्कर सिंह धामी पर दोबारा भरोसा जताया और उन्हें सत्ता की कमान सौंप दी। सदन के वरिष्ठ विधायकों ने ऋतु खंडूड़ी भूषण को पदभार कराया ग्रहण। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सदन में मौजूद रहे। नव निर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सदन को संबोधित किया। इस दौरान उन्‍होंने निर्विरोध चुने जाने पर सदन के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऋतु खंडूड़ी को शुभकामनाएं दी। इससे पहले राज्य में पांच स्पीकर रह चुके हैं वह छठी स्पीकर होंगी। इस बार कोटद्वार विधानसभा से चुनाव जीतकर ऋतु विधानसभा पहुंची हैं, जबकि 2017 में वह यमकेश्वर से चुनाव जीती थीं। कोटद्वार विधानसभा सीट से 2012 विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री रहते हुए भुवन चंद्र (बीसी) खंडूड़ी को हार का सामना करना पड़ा था, उसी कोटद्वार सीट पर उनकी बेटी ऋतु खंडूड़ी ने जीत दर्ज कर पिता की हार का बदला लिया है। उनके पिता बीसी खंडूड़ी भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे हैं, हालांकि अब वह सक्रिय राजनीति में नहीं हैं। 56 वर्षीय ऋतु ने 1986 में मेरठ यूनिवर्सिटी से बीए ऑनर्स की शिक्षा पूरी की है । 

उत्तराखंड विधानसभा में ऋतु भूषण खंडूड़ी छठी स्पीकर होंगी—

बता दें कि उत्तराखंड में ऋतु से पहले पांच विधानसभा स्पीकर रह चुके हैं। पहले स्पीकर प्रकाश पंत थे और पहले चुनाव के बाद यशपाल आर्य स्पीकर बने थे। उनके बाद हरबंस कपूर, गोविंद सिंह कुंजवाल और प्रेमचंद अग्रवाल उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रहे। इनमें से अग्रवाल इस बार पुष्कर धामी कैबिनेट में मंत्री बने हैं। गुरुवार को उत्तराखंड राज्य की पांचवीं विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष पद पर ऋतु खंडूरी भूषण ने नामांकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, कैबिनेट मंत्रियों में प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य सहित कई विधायक मौजूद थे। ऋतु खंडूरी के पति राजेश भूषण बेंजवाल बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और केंद्र सरकार में स्वास्थ्य सचिव के पद पर तैनात हैं। ऋतु खंडूड़ी के उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने की खुशी में चमोली जनपद के पोखरी विकासखंड स्थित खाल गांव में भी जश्न का माहौल है। 

Related posts

मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के चिंतन शिविर में पहुंचकर सीएम धामी ने अधिकारियों के कई मुद्दों पर प्रेजेंटेशन को सुना

admin

Maker sankranti festival 2023 : मकर संक्रांति पर संगम, हर की पैड़ी समेत तमाम नदियों पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, यह पर्व 14-15 जनवरी को मनेगा

admin

Assembly polls election commission of India Nagaland, Tripura and Meghalaya Date Announced केंद्रीय चुनाव आयोग ने पूर्वोत्तर के राज्य त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव की तारीखों का किया एलान

admin

Leave a Comment