Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami 49th Birthday : सीएम धामी ने अपना जन्मदिवस दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया, पीएम मोदी समेत तमाम भाजपा नेताओं ने दी बधाई - Daily Lok Manch
May 9, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami 49th Birthday : सीएम धामी ने अपना जन्मदिवस दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया, पीएम मोदी समेत तमाम भाजपा नेताओं ने दी बधाई

 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार,16 सितंबर को अपना जन्मदिवस धूमधाम के साथ मनाया। अपने 49वें जन्मदिवस के मौके पर सीएम धामी ने राजधानी देहरादून में कई कार्यक्रमों में भाग लिया। सुबह परिवारके साथ मुख्यमंत्री धामी ने टपकेश्वर मंदिर पूजा अर्चना कर प्रदेश के खुशहाली और राज्यवासियों के सुख समृद्धि की कामना की। प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही भाजपा और एनडीए के केंद्र से लेकर विभिन्न प्रदेशों के बड़े नेताओं ने धामी के 49 वें जन्मदिवस पर शुभकामना दी। सोशल मीडिया प्लेटफार्म भी धामी के जन्मदिन के संदेशों से पटा रहा। राज्यपाल, लेफ्टीनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, शिवराज चौहान, प्रहलाद जोशी, मनोहर लाल खट्टर, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, अर्जुनराम मेघवाल, डा. महेंद्रनाथ पांडे,मुख्यमंत्रियों में योगी आदित्यनाथ, भूपेंद्र पटेल, हेमंत विस्वा सरमा, एकनाथ सिंदे,मोहन यादव, नायब सैनी, भजनलाल शर्मा, विष्णुदेव साई, विल्लव कुमार देव, प्रेमा खांडू, केंद्रीय नेता तरण चुघ, दुष्यंत कुमार गौतम, संबित पात्रा, सांसद त्रिवेंद्र रावत, अजय भट्ट, अनिल बलूनी, राज्यलक्ष्मी शाह, नरेश बंसल, पूर्व सीएम डा. रमेश पोखरियाल निशंक, तीरथ रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, राज्य के कैबिनेट मंत्रियों समेत तमाम पदाधिकारियों ने धामी को बधाई दीं।इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्‍यनाथ समेत तमाम नेताओं ने धामी को जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

 


पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा है – ‘उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को हार्दिक शुभकामनाएं, जो राज्य को बदलने के लिए विभिन्न पहलों में सबसे आगे हैं। ईश्वर करे कि वे दीर्घायु और स्वस्थ जीवन जियें।’ यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने लिखा है- ‘पावन देवभूमि उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! आपको उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की प्राप्ति हो। आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन एवं आपके यशस्वी नेतृत्व में उत्तराखंड निरंतर प्रगति करे, बाबा केदारनाथ से यही प्रार्थना है।’

 

गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा है- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री @pushkardhami जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपके नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड विकास व गरीब कल्याण का सुनहरा दौर देख रहा है। बाबा केदारनाथ से आपके स्वस्थ, सुखी एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।’ वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा है- ‘उत्तराखंड के मुख्यमंत्री @pushkardhamiजी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं।’ दूसरी ओर, शिवराज सिंह चौहान ने लिखा है- ‘देवभूमि उत्तराखंड के कर्मठ मुख्यमंत्री, साथी @pushkardhami जी को जन्मदिन पर आत्मीय बधाई।

 

ईश्वर से आपके स्वस्थ, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।’ असम के मुख्‍यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने लिखा है- उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री @pushkardhami जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। एक कुशल नेता के रूप में वे राज्य का कुशल नेतृत्व कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि देवभूमि का वास्तविक स्वरूप संरक्षित रहे। मां कामाख्या और श्रीमंत शंकरदेव से उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं। इसी तरह, बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने लिखा है- ‘देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, युवा मोर्चा के साथी माननीय @pushkardhami जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। बाबा बालकनाथ से आपके सुखी, स्वस्थ सुदीर्घ और ऊर्जावान जीवन की कामना करता हूं।

 

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस के अवसर पर आज श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) द्वारा श्री बदरीनाथ व श्री केदारनाथ धाम सहित अधीनस्थ मंदिरों श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ, श्री नृसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ, तृतीय केदार तुंगनाथ व सिद्धपीठ कालीमठ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना तथा हवन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के दीर्घायु तथा प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की गयी। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि बदरीनाथ में रावल, आचार्य व वेदपाठियों के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम व गोत्र से महाभिषेक पूजा तथा केदारनाथ धाम में षोडशोपचार एवं रूद्राभिषेक पूजा संपन्न हुई। बदरीनाथ धाम में उपाध्यक्ष किशोर पंवार तथा मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल पूजा में सम्मिलित हुए।

 

बीकेटीसी के अध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भी बदरी- केदार समेत सभी मंदिरों में विशेष पूजा आयोजित कर उनके सुदीर्घ जीवन और देश की कुशलता की कामना की जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने जन्म दिवस के अवसर पर राजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान पहुंचे और दृष्टिबाधितार्थ बच्चों संग केक काटकर जन्मदिन मनाया।उन्होंने बच्चों को केक खिलाया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर दृष्टिबाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक आदर्श विद्यालय के बच्चों ने उपहार स्वरूप अपने द्वारा बनाया गया मॉडल मुख्यमंत्री को भेंट किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे हर बार इस दिन पर यहां बच्चों के बीच आने का इंतजार रहता है और यहां आकर बहुत अच्छा लगता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं भगवान से आप सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में आप सभी लोग जिस किसी भी क्षेत्र में जाएंगे, वहां निश्चित ही सफलता पाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कार्य नहीं है जो आप लोग नहीं कर सकते। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दिव्यांग बच्चों की सर्वांगीण उन्नति के लिए प्रयासरत हैं। दिव्यांग शब्द भी मोदी जी द्वारा ही दिया गया है।

 

उन्होंने कहा कि पूरे देश-प्रदेश की शुभकामनाएं आप बच्चों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार हमें प्रदेश में कई स्थानों पर आपदा की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे आज के दिन आपदा से प्रभावित लोगों के बीच जाएं और उनकी जो सेवा, मदद हो सकती है वे करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा है 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का होगा और हम प्रधानमंत्री जी के शब्दों को पूरा करने के लिए पूरे जी-जान से जुटे हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने संस्थान के फुटबॉल टूर्नामेंट का भी बॉल पर किक मारकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, राज्य आपदा प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष श्री विनय रोहिला, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अमित शर्मा, श्री पीके अग्रवाल, श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

 

Related posts

PM Modi Meet South Super Star : पीएम मोदी ने साउथ फिल्म स्टार ऋषभ शेट्टी, यश और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी जवागल श्रीनाथ, अनिल कुंबले वेंकटेश प्रसाद से मुलाकात की

admin

ED Director Extension : सुप्रीम कोर्ट ने ईडी निदेशक का कार्यकाल बढ़ाया, केंद्र सरकार को दी राहत 

admin

Karnataka assembly election BJP third list release कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की

admin

Leave a Comment