उत्तराखण्ड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को केंद्र सरकार ने दिया छह माह का सेवा विस्तार। मुख्य सचिव के रूप में राधा रतूड़ी आगामी 31 मार्च 2025 तक राज्य को अपनी सेवाएं देंगी। मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल 30 सितंबर यानी दो दिन बाद खत्म हो रहा था। बता दें कि 31 जनवरी को प्रदेश के मुख्य सचिव की जिम्मेदारी देख रहे सुखबीर सिंह संधू का सेवा विस्तार खत्म होने के बाद राधा रतूड़ी को मुख्य सचिव की जिम्मेदारी मिली थी, वह प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव बनीं। राधा रतूड़ी की गिनती ईमानदार अफसरों में होती है। वह 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले प्रदेश में वह कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुकी हैं। इसके साथ ही उनके पास मौजूदा समय में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है।