विदेश दौरे पर गए पीएम मोदी की इच्छा मुख्यमंत्री धामी ने पूरी की - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 15, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड धर्म/अध्यात्म

विदेश दौरे पर गए पीएम मोदी की इच्छा मुख्यमंत्री धामी ने पूरी की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय दौरे पर यूरोप गए हुए हैं। राजधानी दिल्ली से सोमवार को रवाना हुए प्रधानमंत्री अपने पहले चरण में जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचे। जर्मनी से आज डेनमार्क पहुंचे हैं । यहां से फ्रांस जाएंगे। कल 4 मई को पीएम मोदी स्वदेश लौट आएंगे। इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा पूरी कर दी । बता दें कि आज अक्षय तृतीया के पर्व पर शुभ घड़ी में उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट पूरे विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोले गए। उद्घाटन में मुख्यमंत्री धामी भी शामिल हुए। सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा पूरी करते हुए पहली पूजा उन्हीं के नाम पर।  बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की चारों धामों केदारनाथ, बद्रीनाथ गंगोत्री और यमुनोत्री में गहरी आस्था है। प्रधानमंत्री यहां हर साल दर्शन करने के लिए आते हैं। पिछले साल नवंबर में केदारनाथ धाम के कपाट शीतकालीन जब बंद हो रहे थे उसी दिन पीएम यहां आए थे और पूजा-अर्चना की थी। 

आज गंगोत्री धाम के कपाट खुलने पर सीएम धामी ने पीएम मोदी के नाम की पूजा की।

श्रद्धालुओं के लिए चार धाम यात्रा आज से हुई शुरू-

अक्षय तृतीया पर्व पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। ‌ इसी के साथ चार धाम यात्रा की शुरुआत भी हो गई है। पहले गंगोत्री धाम के कपाट सुबह 11:15 बजे खोले गए।  वहीं यमुनोत्री धाम के कपाट भी दोपहर 12:15 बजे खोल दिए गए। इससे पहले तमाम तैयारियों के बीच मां गंगा के शीतकालीन प्रवास भैरो घाटी स्थित मुखबा गांव से मंगलवार सुबह 8.20 बजे मां गंगा की उत्सव डोली विधि विधान के साथ गंगोत्री धाम पहुंची। इस दौरान हर हर गंगे, जय मां गंगे के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा। बता दें कि इस साल चार धाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए कोविड निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट लाना अनिवार्य नहीं है। तीर्थ यात्रा के लिए रवाना होने से पहले श्रद्धालुओं के लिए पर्यटन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। केदारनाथ के कपाट 6 मई को खुलेंगे वहीं बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 8 मई को खोले जाएंगे।

Related posts

21 जुलाई, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

admin

VIDEO Heavy Snowfall : बेमौसम की बारिश करा रही सर्दियों के महीने का एहसास, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद पहाड़ों पर दिखी खूबसूरती, सड़कों पर बर्फ बिछी होने से फिसल रहीं गाड़ियां

admin

Yamunotri landslide चार धाम यात्रा पैदल मार्ग पर भूस्खलन होने से तीर्थ यात्री मलबे में दबे, रेस्क्यू अभियान जारी

admin

Leave a Comment