दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की समीक्षा बैठक में शामिल हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 5, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की समीक्षा बैठक में शामिल हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी

राजधानी दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की समीक्षा बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सीमांत राज्यों के अवस्थापना विकास को लेकर बैठक हुई, जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में उत्तरी सीमा पर विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पिथौरागढ़ हवाई अड्डे को वायु सेना की ओर से विकसित किया जाएगा। पिथौरागढ़ हवाई अड्डे का सुचारू रूप से संचालन होने पर विभिन्न राज्यों से पर्यटक आसानी से पिथौरागढ़ पहुंच सकेंगे। जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के साधन सृजित हो सके। इससे एयर कनेक्टिविटी भी आसान होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि उत्तराखंड के सीमांत जिलों में अवस्थापना विकास यथा रोड, रेल, दूरसंचार, वायु सेवा के कार्य तेजी किए जा रहे हैं। लंबित कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने के लिए सीमांत जिलों के जिलाधिकारियों को प्रतिमाह बैठक आयोजित करने को कहा गया है। इसके अलावा न्यूनतम समय में कार्यों को निस्तारित किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार सीमांत जिलों में लंबित सभी कार्यों को प्राथमिकता पर संपादित कर रही है।
इस बैठक के बारे में सीएम धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा- नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रदेश के सीमांत जनपदों से जुड़े सैन्य मसलों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। सीमांत जनपदों में रोड, रेल, दूरसंचार, वायुसेवा से संबंधित कार्य तीव्र गति से किये जा रहे हैं। उत्तराखण्ड एक सैनिक बाहुल्य राज्य है, यहां लगभग प्रत्येक परिवार सेना और सशस्त्र बलों से जुड़े हैं।

Related posts

जिंदगी ऐसे ही चलती जाएंगी

admin

पूर्व पीएम और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया नमन

admin

Uttrakhand Dehradun to Mussoorie bus accident: दुखद हादसा : मसूरी से देहरादून आ रही रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी, 2 की मौत, 22 यात्री घायल, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment