4 दिनों से उत्तराखंड में लगातार बारिश और खराब मौसम के बाद सबसे ज्यादा परेशानी चार धाम तीर्थ यात्रियों को हो रही है। केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण यात्रा प्रभावित हो रही है। जिला प्रशासन की ओर से अब तीर्थयात्रियों को केदारनाथ धाम जाने से रोका जा रहा है। साथ ही धाम में हो रही बर्फबारी के कारण परेशानियां बढ़ने लगी हैं। ऐसे में पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों को यात्रा पड़ावों पर रोक कर सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की अपील की जा रही है। आपदा सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि फिलहाल 6 मई तक के लिए केदारनाथ रजिस्ट्रेशन रोका गया है और 3 मई के लिए यात्रा को रोक दिया गया है।