बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन उत्तराखंड में हर साल लाखों स्टूडेंट 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में बैठते हैं. उत्तराखंड बोर्ड 12वीं और 10वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल 2025 को जारी किए जाएंगे। नतीजे घोषित होने के बाद उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर चेक किए जा सकेंगे। विद्यार्थी ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।
बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन उत्तराखंड ने इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी 2025 से 11 मार्च 2025 तक आयोजित कीं।
उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं का कुल पास प्रतिशत 90.77 प्रतिशत रहा था। इस साल 1,13,238 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया, जबकि इसमें से 1,09,859 ने एग्जाम दिया था। इनमें से 99725 पास हुए हैं।
उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कुल 1,08,980 छात्रों में से 1,06,345 परीक्षा में शामिल हुए और 88518 पास हुए। 12वीं का कुल पास प्रतिशत 83.23 फीसदी रहा। लड़के 80.10 फीसदी और लड़कियां 86.20 फीसदी पास हुए।
कक्षा 12वीं में देहरादून के राजकीय इंटर कॉलेज बड़ासी की 12वीं की छात्रा अनुष्का राणा ने राज्य में टॉप किया है। अनुष्का देहरादून के बंजारावाला में रहती हैं। उनके पिता रामेंद्र राणा राजकीय इंटर कॉलेज बड़ासी में ही भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता हैं।
उत्तराखंड बोर्ड 12वीं के टॉपरों की लिस्ट—
रैंक 1 – अनुष्का राणा, गवर्नमेंट इंटर कॉलेज बडासी, देहरादून – 493/500 (98.60 फीसदी अंक)
रैंक 2 – केशव भट्ट, S.P.I.C. करबारी ग्रांट, देहरादून
कोमल कुमारी, गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर I.C., उत्तरकाशी
दोनों के 489/500 (97.80 फीसदी) मार्क्स रहे।
रैंक 3 – आयुष सिंह रावत, S.V.M.I.C. आवास विकास, ऋषिकेश, देहरादून- 484/500 (96.80 फीसदी)
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं के टॉपरों की लिस्ट—
कमल सिंह चौहान, विवेकानंद VMIC मंडलसेरा, बागेश्वर 496/500 (99.20%)
जतिन जोशी, HGS SVM IC कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी, नैनीताल 496/500 (99.20%)
कनकलता, SVM IC न्यू टिहरी, टिहरी गढ़वाल 495/500 (99.00%)