उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी सोमवार 20 मार्च को राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। गृह मंत्री के साथ हुई मुलाकात की विधानसभा अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया पर भी इसकी जानकारी दी। ऋतु खंडूड़ी ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की और मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके साथ ही उत्तराखंड के विकास और सुरक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की। दोनों के बीच काफी देर तक कई विषयों पर बातचीत हुई।
next post